Aayudh

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गिनवाए कमलनाथ के ये पाप

मध्य प्रदेश में आज से 15 दिन बाद चुनाव है. पुरे प्रदेश में चुनाव का माहौल चल रहा है. हर कोई एक दूसरे पर आरोप पे आरोप लगाए जा रहा तो किसी को पार्टी टिकट नही दे रही है, तो नाराज हो कर पार्टी ही बदल दे रहे है. इसी बीच में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के पुर्व मुख्यमंत्री पीसीसी चीफ कमलनाथ पे सत्ता में आते ही योजनाएं बंद कराने का आरोप लगाया है. एक के बाद एक कुल 11 योजनाओं के नाम बताए जो सत्ता में आते ही कमलनाथ ने बंद करा दिए थे. जनता से सवाल करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पुछा क्या एैसे पाप करने वाले नेता को फिर से सत्ता में आना चाहिए?
पहली योजना ‘संबल योजना’ जिसे कमलनाथ ने सत्ता में आते ही बंद करा दिए था. शिवराज ने कमलनाथ से पुछा मेरी बहनों ने आपका क्या बिगाड़ा था जो आपने संबल योजना बंद करा दी.


दूसरी योजना ‘कन्या विवाह योजना’ जिसे सत्ता में आते ही कमलनाथ ने बंद करा दिया था. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बोले तुमने विवाह तो कराया लेकिन बहनों के खाते में पैसे नही डाले.


तीसरी योजना में एक्सीडेंट में मौत होने पर 4 लाख, सामान्य मौत पर मैं 2 लाख और अंतिम संस्कार के 5 हजार रुपए देता था. वह भी कमलनाथ ने बंद करा दिए. शिवराज बोले मेरे प्रदेश के गरीबों ने आपका क्या बिगाड़ा था कि आपने उनके कफन का भी पैसा छिल लिया.


चौथीं योजना में आपने मेरे प्यारे भांजे-भांजीयों का लैपटॉप भी छिन लिए.


पाचवीं योजना में मैं बैगा, भारिया, सहरिया बहनों के खाते में, 1 हजार रूपय डालता था वह भी आपने बंदकरा दिया.


छठीं योजना में कमलनाथ ने बुजुर्गों की तीर्थ यात्रा बंद करा दी.


सातवीं योजना में प्रदेश के गरीबों के लिए प्रधानमंत्री ने जो 2 लाख मकान के पैसे भेजे थे. कमलनाथ ने वह भी वापस भेजवा दिए.


आठवीं योजना में जल जीवन मिशन जो आधा पैसा आया था. वह भी कमलनाथ ने वापस भेजवा दिया.


नौंवी योजना में जब प्रधानमंत्री ने किसानों के सम्मान निधि में कमलनाथ ने प्रदेश के किसानों की सूची ही नही भेजे तो पैसा ही नही आया.


दसवीं में कमलनाथ ने मध्य प्रदेश को भ्रष्टाचार और दलाली का अड्डा बना दिया था.


ग्यारह नंबर पे कमलनाथ ने प्रदेश में एक भी विकास का काम नही किया है.

ये भी पढ़े- कांग्रेस पूर्व विधायक ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर लगाए ये गंभीर आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *