Aayudh

Categories

भिंड प्रत्याशी ने सपा छोड़ अपनी मूल पार्टी में की वापसी

मध्य प्रदेश विधानसभा में चुनाव में अब केवल 14 दिन वाकी हैं पर दलबदली अभी तक जारी है।भिंड विधानसभा सीट से समाज वादी पार्टी के प्रत्याशी रवि सेन जैन गुरूवार की दोपहर से ही लापता थे और जब वह मिले तो पता चला कि वह सपा को छोड़ दोबारा बीजेपी में शामिल हो रहे हैं।

सपा प्रत्याशी ने छोड़ी पार्टी

रवि सेन जैन ने भाजपा से बगावत कर समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया था। और जैन को सपा की ओर से टिकट भी दे दिया गया था पर नामांकन वापस लेने के आखिरी दिन प्रत्याशी ने दोबारा बीजेपी में ऐंट्री कर ली।जिसके कारण अब समाजवादी पार्टी को गेहरा सदमा लगा है।

दरअसल रवि सेन जैन गुरूवार को दोपहर से ही अचालक लापता हो गए थे ।नेता का मोबाईल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा था जिसके बाद जैन के परिजनों और समर्थकों को उनकी चिंता हुई।नेता की लोकेशन हाथ ना लगने पर परिजनों सहित समर्थक पुलिस के पास गए और बताया कि नेता का कोई पता नहीं चल रहा है शायद उनका अपहरण हो गया है।

जैसे ही पता चला पुलिस सक्रीय हो गई और नेता को ढूंढने में जुट गई।बाद में पता चला कि वह शहर के शास्त्री नगर इलाके के एक घर में हैं।वहाँ से नेता को थाना लाया गया जिसके बाद जब पत्रकारों ने नेते से सवाल किया कि वह कहां गायब हो गए तब रवि सेन जैन ने यह ऐलान किया कि वह अब अपनी मूल पार्टी बीजेपी में वापसी कर रहे हैं।

समाजवादी पार्टी का हुआ बड़ा नुकसान

जैसे ही रवि सेन जैन के दलबदल की बात का पता चला तो सपा जिला अध्यक्ष  नीरज यादव ने रवि को खरी खोटी सुनाना शुरू कर दिया।वह रवि पर दगाबाज़ी और धोखा देने का भी आरोप लगाने लगे।बतादें कि क्षेत्र से अब समाजवादी पार्टी के पास कोई उम्मीदवार नहीं है।यानी की भिंड सीट से सपा को बड़ा नुकसान उठाना पड़ गया है।

यह भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल ने जताई चुनाव से पहले अपनी गिरफ्तारी की आशंका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *