Aayudh

दुनिया की नज़रें थी केजरीवाल पर तब ईडी ने धर दबोचा AAP के इस मंत्री को

पिछले दिनों ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ईडी के सामने पेशी होने वाली थी कि उसके पहले ही उनके मंत्री राजकुमार आनंद के घर ईडी ने छापे मारी शुरू कर दी है. 2 नवंबर को मंत्री राजकुमार आन्नद के सरकारी आवास के साथ उनके 9 ठिकानों पर ईडी ने छापे मारे और तलाशी शुरू कर दी हैं.

जब इस बात की तेह तक जाकर हमने पता किया तो पता चला कि चीन से जो हवाले के जरिए पैसे आए थे उसी सिलसिले में मंत्री राजकुमार आन्नद के घर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी शुरू की है. आपको बता दें इसके पहले भी आम आदमी पार्टी के कई नेताओं के घर ईडी ने छापेमारी की थी.

जिसके बाद से वे सब जेल में है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने इसके पहले दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के यहा जांच पडताल की थी, जिसके बाद मनीष सिसोदिया शराब घोटाले के आरोप में जेल में है. इसके बाद आप पार्टी के नेता और राज्य सभा सांसद संजय सिंह को भी शराब घोटाले के केस में गिरफ्तार किया गया. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी मनी लॉन्ड्रिंग केस में महिनों तक जेल में रहे अभी भी वह कुछ स्वास्थ्य ठिक ना होने के कारण जेल के बाहर है.

ईडी के दिल्ली स्थित कार्यालय में केजरीवाल की पेशी

2 नवंबर को ही 11 बजे मुख्यमंत्री केजरीवाल को ईडी ने दिल्ली में स्थित कार्यालय पर पुछताछ के लिए बुलाया है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने केजरीवाल से आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन के घोटाले में पूछताछ के लिए दिल्ली स्थित कार्यालय में बुलाया है. केजरीवाल की पेशी के पहले ही उनके पार्टी के मंत्री राजकुमार आनंद के 9 ठिकानों पर ईडी ने छापामारा है.

आनंद दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री और पटेल नगर से विधायक भी है. इतना ही नही आनंद श्रम रोजगार, एससी, एसटी, गुरुद्वारा चुनाव और सहकारी समितियों का कामकाज भी करते है. पिछसे साल राजेंद्र पाल गौतम ने अपने पद से इस्तिफा दे दिया था. जिसके बाद राजकुमार आनंद को मंत्री बनाया गया था.

ये भी पढ़े- 1नवंबर को ग्वालियर को मिली बड़ी सौगात, सीएम ने दी जनता को शुभकामनाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *