Aayudh

1नवंबर को ग्वालियर को मिली बड़ी सौगात, सीएम ने दी जनता को शुभकामनाएं

आज मध्य प्रदेश का स्थापना दिवस है. इसी के साथ मध्य प्रदेश की जनता के लिए एक और आनंद एंव हर्ष का अवसर मिला है. आज ही मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिलें को UNESCO ने “City of Music” की मान्यता दी गई है. ग्वालियर के साथ साथ मध्य प्रदेश की जनता के लिए भी महिमायुक्त करने वाली बात है. ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए एक बड़ी खुशी का दिन है.

आपको बता दें सिंधिया ने ग्वालियर जिलें को नाम UNESCO के सिटी में शामिल करने के लिए UNESCO को जून में एक पत्र लिखा था. उनका पत्र लिखना सफल हुआ और ग्वालियर को “City of Music” की मान्यता मिल गई. इस खुशी के मौके पर प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, पीसीसी चीफ कमलनाथ, वीडी शर्मा, और कई नेताओं ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट कर प्रदेश की जनता को शुभकामनाएं दी है.

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर दी शुभकामनाएं

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट कर लिखा, ‘आपको यह बताते हुए मुझे हर्ष के साथ गर्व हो रहा है कि @ UNESCO ने हमारे संगीत सम्राट तानसेन की जन्मस्थली ग्वालियर को “City of Music” की मान्यता दी है. ग्वालियर तथा हमारे प्रदेश को मिला यह सम्मान हमारी सांस्कृतिक विरासत एंव प्राचीन कला जगत का सम्मान है. मध्य प्रदेश की समस्त जनता को हृदय से शुभकामनाएं.

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने भी दी शुभकामनाएं

कमलनाथ ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट कर लिखा, ‘संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक तथा सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) ने ग्वालियर को ‘सिटी ऑफ म्यूजिक’ के रूप में मान्यता दी है। ग्वालियर की यह ख्याति संगीत सम्राट तानसेन और महान बैजू बावरा के कारण स्थापित है।
यह मध्य प्रदेश के लिये गौरव का क्षण है कि ग्वालियर की समृद्ध संगीत परंपरा को यूनेस्को ने यह सम्मान प्रदान किया है। प्रदेश की जनता को बहुत बहुत बधाई।

वीडी शर्मा ने भी दी मध्य प्रदेश की जनता को शुभकामनाएं

वीडी शर्मा ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट कर ये लिखा, ‘मध्य प्रदेश स्थापना दिवस का यह शुभ दिन प्रदेशवासियों के लिए एक और खुशखबरी लेकर आया है। @UNESCO द्वारा मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर को “सिटी ऑफ म्यूजिक” का दर्जा दिया गया है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिखी थी चिट्ठी

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर का नाम UNESCO के सिटी में शामिल हो इसके लिए समर्थन पत्र जून के माह में लिखा था। उन्होंने इस पत्र में ग्वालियर के महान सांस्कृतिक व संगीत के इतिहास की चर्चा की व ग्वालियर घराने के महान संगीतकार बैजू बावरा व तानसेन का भी ज़िक्र किया था।

ये भी पढ़े- मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर शिवराज ने की जनता से ‘गुज़ारिश’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *