Aayudh

सीएम की जनसभा में भजन पर थिरके विधायक और सांसद

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सब अपने अपने अंदाज में रैली और प्रचार प्रसार कर रहे है. हर कोई रैली करने में व्यस्त है. सीएम शिवराज भी रैली पे रैली किए जा रहे है. किसी विधायक को रैली में पहुचनें में देरी हो गई तो सड़क पर दौड़ते भागते नजर आए, तो कोई जनसभा के सामने नाचते गाते दिखें.

एैसा कुछ देखने को मिला कल मंगलवार के दिन इंदौर की सांवेर विधानसभा क्षेत्र में जहां कुछ नेता भजन गा कर जनता को पंडाल में रोक कर रखे रहे. पुरी बात यह है कि कल मंगलवार को इंदौर की सांवेर विधानसभा क्षेत्र में शिवराज सिंह चौहान की रैली थी. इस रैली का जिम्मा उन्होनें मंत्री तुलसी सिलावट और सांसद लालवानी को दिया था. दोनों नेताओं ने मिलकर जनता को सभा में शामिल होने के लिए इकठ्ठा किया. शिवराज सिंह को आने में देरी हो गई.

शिवराज सिंह चौहान को जनता को संबोधित करने के लिए 5:00 बजे पहुचना था. लेकिन शिवराज सिंह चौहान का हेलीकॉप्टर खराब हो गया जिसकी वजह से वह लेठ हो गए. रात के 8 बजे इंदौर पहुंचे उसके बाद जनसभा को संबोधित किए और पुरी जनता से हाथ जोड़कर माफी मांगी. इस दौरान जो महिलाए रैली में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में आई थी, वह देरी के कारण पंडाल से जाने लगी.

इस बीच महिलाओं को रोक कर रखने के लिए इंदौर सांसद शंकर लालवानी और सांवरिया विधानसभा से प्रत्याशी तुलसी सिलावट ने मिलकर भजन गाया और भजन पर जम कर नाचे महिनाओं को रोक कर रखा. जमीन पर बैठकर महिलाओं से बात किए उनकी समस्याए सुने. राजनीति इतनी आसान नही होती है. जनता से वोट मांगने के लिए उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है.

किसी विधायक को नाचते हुए पहली बार नही देखा गया

ऐसा पहली बार नही है. इंदौर में ही बीजेपी के नेता कैलाश विजयवर्गीय ने इतना अच्छा गाना गाया कि कांग्रेस के नेता भी नाचने से कुद को रोक नही पाए. ये बात है गणेश प्रतिमा विसर्जन के समय कि जब बीजेपी के नेता और इंदौर विधानसभा के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय प्रतिमा विसर्जन करने जा रहे थे तो एक तरफ कांग्रेस की रैली चल रही थी. कैलाश ने उस समय एक गाना गाया ‘ये देश हैं वीर जवानों का’ इस गाने पर कांग्रेस के कार्यकर्ता भी नाचने से खुद को नही रोक पाए.

ये भी पढ़े- बगावत के सुर थामने, कांग्रेस पार्टी ने अपनाया ये तरीका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *