मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव आते आते सभी दलों के नेता एक दूसरे पर आक्रमक होते नज़र आ रहे हैं.राजनीति में चलते आरोप प्रत्यारोप के इस दौर के बीच सिंधिया को चैलेंज देने वाले नेता गोपाल सिंह जनता से भीख मांगते नज़र आए हैं.जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.
गोपाल सिंह ने क्यों मांगी जनता से भीख
विधायक गोपाल सिंह मुंगावली क्षेत्र के छोटी भोपाल में प्रचार के लिए गए थे.विधायक ने यहाँ क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह यादव के लिए समर्थन मांगा.इस दौरे के समय गोपाल सिंह के साथ प्रत्याशी के छोटे भाई अजय यादव भी मौजूद थे.
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि गांव के बाहर कुछ जनता के साथ विधायक मौजूद हैं और कह रहे हैं कि “अब कोई भी गड़बड़ नहीं होनी चाहिए, आप सभी के हाथ-पांव जोड़ रहा हूं” मेरी इस चुनाव में इज्जत दांव पर लगी है, हम आप लोगों से भीख मांगते हैं कोई गड़बन नहीं होना चाहिए”.
सिंधिया को दिया था खुला चैलेंज
विधायक गोपाल सिंह ने बीते कुछ दिन पहले एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए सिंधिया को चैलेंज दे दिया था.विधायक ने कहा कि मैं अपने दम पर विधायक बना था किसी राजा महाराजा की चमचागिरी करके नहीं.मै 20 सालों तक केवल जनता के आशीर्वाद के कारण जनपद अध्यक्ष रहा और तीन बार कांग्रेस पार्टी से विधायक रहा हूँ.आगे कहते हैं कि हिम्मत हो तो लगा लेना अगर मुझमें होगी तो मै जीत जाऊँगा.जितने तलवे चाटना हो शिवराज के चाट लो पर सरकार तो हमारी आएगी,हमारी सत्ता बनेगी.
यह भी पढ़ें- कौन है गजेंद्र सिंह राजूखेड़ा, जिसने वापस लिया कांग्रेस पार्टी से अपना इस्तिफा