Aayudh

Categories

बुंदेलखंड में कांग्रेस झटका , ये महिला नेत्री बीजेपी में शामिल

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर टिकटों के बंटवारे के बाद बीजेपी और कांग्रेस में जमकर दल बदल चल रहा है। बरसाें पुराने नेता पार्टी छोड़ टिकट की उम्मीद में दूसरे दलों का दामन थाम रहे। ये सिलसिला अब भी जारी है जब लगभग सभी सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का एलान हो चुका है और नामांकन शुरू हो गया है। इसी बीच अब बुंदेलखंड में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। दरअसल ,यहां की कद्दावर महिला नेता शारदा खटीक ने बीजेपी ज्वॉइन कर ली है।

चार बार रही जिला पंचायत सदस्य ये नेत्री

शारदा खटीक विधायक प्रदीप लारिया के साथ पूरे आज भोपाल पहुंचीं। जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। बता दें कि, ये वही नेता हैं, जिन्हें कांग्रेस पार्टी से टिकट नहीं मिला। जिसके बाद उन्होंने जमकर नाराजगी दिखाई थी और अब बीजेपी में शामिल हो गई है।

आपको बता दें ,शारदा खटीक नरयावली विधानसभा से चार बार की जिला पंचायत सदस्य रह चुकी है। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता शारदा खटीक ने बेटे सहित मकरोनिया नगर पालिका में कांग्रेस पार्षद जित्तू खटीक के साथ शनिवार को बीजेपी ज्वॉइन कर ली। बता दें शारदा खटीक नरयावली विधानसभा से कांग्रेस पार्टी से टिकट की दावेदारी कर रही थी। जो कांग्रेस पार्टी से टिकट की प्रबल दावेदार मानी जा रही थीं, लेकिन पार्टी ने उनको टिकट नहीं दिया जिससे वह पार्टी से नाराज थी।

बीजेपी में शामिल कांग्रेस की कद्दावर नेत्री

शारदा खटीक ने अपनी नाराजगी व्यक्त करने के लिए समर्थकों के साथ कांग्रेस के नेताओं का पुतला फूकने जा रही थीं, उस समय कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के खास लोगों द्वारा डंडों के साथ उन्हें रोका गया। जिसके बाद यह मामला मारपीट और थाने तक पहुंच गया। वहीँ कांग्रेस पार्टी से नाराज शारदा खटीक ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया।शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गयी। ऐसा मन जा रहा है की वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री शारदा खटीक के भाजपा में आने से नरयावली विधानसभा में कांग्रेस पार्टी को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

ये भी पढ़े -सीएम शिवराज का ये अंदाज देख हो जाँएगे हैरान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *