Aayudh

Categories

खुद के गढ़ में उठ रहा विरोध कैसे सुलझाएंगे कमलनाथ

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जबसे प्रत्याशियों के नाम का एलान किया है , तबसे बगावत के सुर थम ही नहीं रहे है। प्रदेश की कई विधानसभा सीटों पर तो विरोध हो ही रहा है। लेकिन अब तो कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में बगावत की लपटे उठ रही है। कांग्रेस किसान नेता बंटी पटेल ने चौरई से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन कर सनीसनी फैला दी है।बंटी पटेल चौरई से कांग्रेस से टिकट मांग रहे थे लेकिन पार्टी ने चौरई से माजूदा विधायक संजीव चौधरी को उम्मीदवार बनाया है।

कमलनाथ ने दरकिनार किया किसान नेता

आपको बता दें , बंटी पटेल चौरई से टिकट की दावेदारी कर रहे थे लेकिन पार्टी ने चौरई से माजूदा विधायक संजीव चौधरी को उम्मीदवार बनाया है।कांग्रेस से टिकट कटने के बाद अब बंटी पटेल खुलकर मैदान में आ गए है। पार्टी से नाराज़गी के चलते उन्होंने निर्दलीय परचा भरा है। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि , अगर टिकट में परिवर्तन नहीं होता है तो वह होने समर्थकों के कहने पर आगे का निर्णय लेंगे। साथ ही उनका कहना है कि वह कांग्रेस के जेल भी गए। उन्होंने बड़े -बड़े आंदोलन भी किया। 20 साल से कांग्रेस के लिए खून पसीना बहाया ,कमलनाथ जी के हातों को मजबूत करने के लिए डटा रहा लेकिन पीछे नहीं हटा।

बंटी पटेल ने परचा दाखिल करने से पहले चौराई विधानसभा क्षेत्र के खामारपानी से लगभग हज़ारों गाड़ियों के साथ बिछुआ चाँद , चौरई और छिंदवाड़ा तक रैली निकाली। इसके बाद पुलिस ग्राउंड से पैदल रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान बंटी पटेल के साथ हज़ारों युवा मौजूद थे। अब देखना ये होगा की अगर चौरई सीट पर टिकट में बदलाव नहीं होगा तो बंटी का अगला कदम क्या होगा।

ये भी पढ़े – कांग्रेस कर रही राम मंदिर के पोस्टर हटाने की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *