Aayudh

Categories

कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, देखिए क्या है खास

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के करीब आते आते कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है जिसमें 88 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.लिस्ट में पहली सूची के भी नाम बदले गए हैं.कांग्रेस की पहली सूची में 144 नाम जारी किए गए थे जिनमें से 3 सीटों पर नाम में परिवर्तन हुआ है.अभी तक कुल 229 सीटों पर नाम घोषित हो गए हैं केवल एक सीट बाकी है जिस पर अभी भी उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं हुआ है.

इन सीटों पर बदले नाम

सबसे पहले बात करतें है उन तीन सीटों की जिन पर उम्मीदवारों के नाम बदले गए हैं.इन में नाम है दतिया सीट का जहाँ से पहले अवधेश नायक का नाम सामने आया था अब उस सीट पर राजेन्द्र भारती को टिकट दिया गया है.दूसरी सीट है पिछौर जहाँ से पहले शैलेन्द्र सिंह को टिकट दिया गया था अब इनका नाम बदलकर अरविंद सिंह लोधी का नाम जारी किया गया है.तीसरी सीट गौटेगांव है जहाँ से पहले शेखर चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया अब इस सीट से एनपी प्रजापति का नाम जिया गया है.इन सीटों पर जमकर विरोध हुए थे जिसके कारण पार्टि को नाम बदलने पड़े.

कुल सीटों का 13 प्रतिशत महिलाओं के नाम

कांग्रेस के इन 229 उम्मीदवारों में से 30 सीटों पर महिलाँए उम्मीदवार बनी हैं यानी कुल सीटों की 13 प्रतिशत महिलाओं के नाम है.अब हम बात करते है उस सीट की जिसपर अभी तक उम्मीदवार नाम घोषित नहां किया गया है ये सीट है बैतूल जिले की आमली सीट.

बची हुई इस एक सीट की कहानी

आपको बतादें कि बीते दिनों से प्रदेश में चर्चा का विषय रहने वाली डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे को पार्टि आमला विधानसबा से टिकट देना चाह रही है अभी तक इस्तिफा मंजूर ना होने के कारण वह फिलहाल चुनाव लड़ने में असमर्थ दिखाई दे रही हैं जिसके कारण पार्टि ने अभी इस सीट को बचाकर रखा हुआ है क्योंकि यदि निशा इस सीट से खड़ी होती हैं तो पार्टि के सीट जीतने के चांसेस ज्यादा हो जांएगे.

नकुलनाथ द्वारा घोषित नाम भी लिस्ट में शामिल

हालही में कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने तीन नामों का ऐलान किया था जिसपर बीजेपी ने पार्टी पर कई आरोप भी लगाए थे बतादें कि वह तीनों नाम कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में शामिल हैं.नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्ना से नीलेश उईके, अमरवाड़ा से कमलेश शाह और पथरिया से सोहन वाल्मीकि का नाम घोषित कर दिया था जो कि एक दम सही निकला.

यह भी पढ़ें- विराट ने 97 गेंदो पे 103 रन बनाकर भारत को विश्व कप में दिलाई चौथी जीत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *