Aayudh

Categories

कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, इस नेता ने कहा पार्टी को अलविदा

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को अब एक महीने से भी कम वक्त बचा है। ऐसे में विधानसभा चुनावों से पहले बगावत का दौर जारी है। आज एक बार फिर कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। एक साथ विंध्य और बुंदेलखंड में कांग्रेस के मजबूत नेता बीजेपी में शामिल हो गए। आपको बता दें ,विंध्य की राजनीति के दिग्गज तिवारी घराने से पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सिद्धार्थ तिवारी ने आज बीजेपी का दामन थाम लिया है। इसके अलावा बुंदेलखंड से फुंदर सिंह चौधरी ने भी बीजेपी ज्वाइन किया है।

दरअसल, सिद्धार्थ तिवारी लंबे समय से कांग्रेस से नाराज चल रहे थे। उनको लेकर ऐसे कयास भी लगाए जा रहे थे कि आने वाले दिनों में वे कांग्रेस छोड़ सकते हैं। इसी बीच सिद्धार्थ बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे जहाँ सीएम शिवराज और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पर्टी की सदस्यता दिलाई। बता दें सिद्धार्थ त्योंथर विधानसभा से कांग्रेस से टिकट का मांग कर रहे थे।

सिद्धार्थ तिवारी के साथ दलित नेता औऱ गुन्नौर से कांग्रेस के पूर्व विधायक फुंदरलाल चौधरी भी आज बीजेपी में शामिल हो गए। उन्होंने कहा हम दलित समाज से आते हैं।कांग्रेस पार्टी में हमारी सुनवाई नहीं हो रही है। वहां हमें सुनने वाला कोई नहीं है। हम बीजेपी में काम करेंगे।

क्यों कांग्रेस से नाराज़ हुए थे सिद्दार्थ

सिद्धार्थ तिवारी पिछले कुछ महीनो त्यौंथर विधानसभा सीट से तैयारी कर रहे थे। जबकि रमाशंकर पटेल विधानसभा के प्रबल दावेदार हैं। दरअसल , पूर्व विधानसभा अध्यक्ष की जयंती पर सिद्धार्थ ने त्यौंथर में बड़ा कार्यक्रम कर अपने समर्थकों की भीड़ जुटाई थी, लेकिन कांग्रेस पार्टी विधानसभा में टिकट देने के लिए राजी नही हुई है। हाल ही में हुए सीडब्लूसी की मीटिंग के बाद से सिद्धार्थ तिवारी की नाराजगी दिखाई देने लगी थी, जिसके बाद आज उन्होंने अपनी पार्टी को अलविदा कह कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है।

ये भी पढ़े – कुछ ही देर में दिल्ली में कांग्रेस चुनाव समिति की बड़ी बैठक शुरू होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *