Aayudh

Categories

वचन पत्र जारी कर कांग्रेस ने जनता से किया ये वादा

मध्यप्रदेश विधान सभा चुनाव की तैयारी ज़ोरों शोरों से चल रही है ।एक तरफ जहाँ हाल ही में कांग्रेस द्वारा अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की गई।वहीं अब राजधानी भोपाल में कांग्रेस नेताओं द्वारा 1290 वचन और 125 मुख्या बिंदु का वचन पत्र जारी किया गया है। इस प्रेस वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, राज्यसभा संसद दिग्विजय सिंह, कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी, अरुण यादव और कांतिलाल भूरियासमेत कई नेता उस सभा में मौजूद थे।

MP चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाली को शामिल किया है । जिसका फायदा उन्हें कर्नाटक और हिमाचल के जीत का एक प्रमुख फैक्टर था। वहीं अब कांग्रेस द्वारा जल, खाद्य, न्याय, रोजगार, आवास समेत अन्य गारंटियां शामिल है। कमलनाथ ने कहा कि हम पत्रकारों के साथ भी योजना बनाए जाएंगे।

ये हैं कुछ बड़े वादे :
नारी सम्मान के तहत महिलाओं को देंगे 1500 रूपये।
सिलिंडर 500 रुपये में देंगे।
इंदिरा गृह ज्योति योजना के अंतर्गत 100 यूनिट माफ और 200 यूनिट हाफ करेंगे ।
पुरानी पेंशन योजना 2005 ओपीएस प्रारंभ करेंगे।
सिंचाई के लिए किसानों को 5 हार्सपॉवर का विद्युत निःशुल्क प्रदान करेंगे।
किसानों के बकाया विद्युत देयक माफ करेंगे।
किसान आंदोलन एवं विद्युत संबंधी निराधार प्रकरणों को वापिस लेंगे।
बहुदिव्यांगजनों की पेंशन की राशि बढ़ाकर रूपए 2000 करेंगे।
जातिगत जनगणना कराएंगे।
शासकीय सेवाओं एवं योजनाओं में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देंगे।

< संत शिरोमणि रविदास के नाम पर कौशल उन्नयन विश्वविद्यालय सागर में स्थापित करेंगे
< तेंदूपत्ता मजदूरी की दर 4000 रूपए प्रति मानक बोरा करेंगे।
< पढ़ो-पढ़ाओ योजना में सरकारी स्कूलों के बच्चों की शिक्षा निःशुल्क साथ ही कक्षा 1 से 8वीं तक 500 रूपए, कक्षा 9वीं-10वीं के लिए 1000 एवं कक्षा 11वीं-12वीं के बच्चों को 1500 रूपए प्रतिमाह देंगे।
< आदिवासी अधिूसचित क्षेत्रों में कांग्रेस के कार्यकाल में बना पेसा एक्ट लागू करेंगे।
< किसानों के लिए गेहूं का 2600 और धान का 2500 रूपए मूल्य देगी।
< नंदिनी गोधन योजना प्रारंभ करेंगे 2 रूपये प्रति किलो की दर से गोबर खरीदेंगे।
< कांग्रेस ने जो 1000 गौशालाएं पुनः प्रारंभ करेंगे। गो ग्रास अनुदान बढ़ाएंगे।
< सहकारी क्षेत्र के माध्यम से दूध खरीदी पर 5 रूपये प्रति लीटर बोनस देंगे।
< युवाओं के लिए घोषणा करते हुए लिखा कि, सरकारी भर्ती का कानून बनाएंगे।
< प्रत्येक ग्राम पंचायत में दो-चार नए पद निर्मित कर करेंगे।
< प्रदेश के युवाओं को ही सरकारी नौकरी में प्राथमिकता मिले, इस हेतु आगे बढ़ेंगे।
< प्रतियोगी परीक्षा शुल्क में 100 प्रतिशत छूट देंगे।
< पिछले 18 वर्षों से लंबित भर्तियां-शिक्षकों, पुलिस, पटवारी, फॉरेस्ट गार्ड, नर्स आदि की भर्ती की जाएंगी।

ये भी पढ़े – बसपा ने जारी की पांचवी लिस्ट , बीजेपी नेताओं पर जताया भरोसा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *