Aayudh

Categories

समाजवादी पार्टी ने मध्य प्रदेश की जनता से किए ये 12 बड़े वादें, वचन पत्र जारी

मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी के साथ-साथ समाजवादी पार्टी ने भी अपना वचन पत्र जारी कर दिया है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वचन पत्र को पोस्ट भी किया है, अखिलेश यादव ने मध्यप्रदेश की जनता से 12 बड़े वादे किए हैं. इसी के साथ यदि मध्यप्रदेश में सपा पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की सरकार बन गई तो वह मध्यप्रदेश की जनता को मेनिफेस्टो के द्वारा गारंटी देते है कि वह यह 12 वादे पुरे करेंगे.

पहले तो समाजवादी पार्टी कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन करके मध्यप्रदेश के चुनावी मैदान में उतरना चाहती थी. लेकिन कांग्रेस पार्टी के साथ सीट बाटने की बात नही बनी तो उसके बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने दम पर अकेले ही मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने का बड़ा फैसला कर लिया है.

इसी के साथ समाजवादी पार्टी ने आज यानि 10/17/2023 को अपना वचन पत्र जारी कर दिया है. अखिलेश यादव ने मध्यप्रदेश की जनता को अपना संदेश देते हुए बोले, “मप्र ने समाजवादी पार्टी के विधायक चुनकर सपा को सदैव एक सकारात्मक संदेश दिया है, और इस बार पिछली बार से ज्यादा विधायक चुनकर मप्र की जनता समाजवादी मूल्यों और सिद्धांतों को बढ़ावा देगी. ये आशा है और जनता से मै एैसा अपील भी करता हु”.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के वह 12 वादें जो वचन पत्र में लिखे है

पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यकों एवं आदिवासियों को उनका हक और सम्मान देंगे.
जातीय जनगणना कराएंगे.
आबादी के अनुपात में हिस्सेदारी देंगे.
पिछड़ों को 27 फीसदी आरक्षण देंगे.
महिलाओं के लिए समाजवादी पेंशन योजना लागू करेंगे.
महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने के लिए 1090 की तर्ज पर रिस्पांस सिस्टम बनाएंगे.
मेधावी छात्रों के लिए लैपटॉप देंगे.
रिटायर्ड कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ देंगे.
300 यूनिट बिजली फ्री देंगे.
किसानों को उनकी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य देंगे.
युवाओं को रोजगार की गारंटी देंगे.
गुणवत्तापूर्ण प्राथमिक शिक्षा देंगे.

ये भी पढ़े-एैसा क्या हो गया जो कांग्रेस के पूर्व सीएम कमनलाथ ने दिया इतना बड़ा बयान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *