Aayudh

Categories

कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से इस्तीफा देने की दी धमकी

मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए कांग्रेस पार्टी ने अपने 144 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दिया है. कांग्रेस की पहली लिस्ट आते ही पार्टी के कार्यकर्ताओं का विद्रोह शुरू हो गया है. पार्टी के कार्यकर्ता कमलनाथ को धमकी दे रहे है कि हम पार्टी छोड़ देंगे.

दरसल बात यह है कि पन्ना जिले के गुनौर विधानसभा से कमलनाथ के प्रत्याशी जीवन लाल सिद्धार्थ को टिकट दिया गया है. जिसके चलते उनकी पार्टी के नेताओं ने विरोध शुरू कर दिया है और पार्टी छोड़ने की धमकी भा दे रहे है.

इस कारण हो रहे कांग्रेस पार्टी में विरोध

यें वो विधायक है जो पार्टी का विरोध कर कर रहे है, पूर्व विधायक फुंदर चौधरी, राम बहादुर द्विवेदी सेवादल जिलाध्यक्ष भी इसमं शामिल हैं. बात यह है कि, गुनौर क्षेत्र से जीवन लाल सिद्धार्थ को विधानसभा उम्मीदवार बनाए जाने पर पार्टी के कार्यकर्ता विरोध पे उतर आए है.

जैसे ही जीवन लाल सिद्धार्थ को टिकट मिला गुन्नौर के प्रेम प्रतीक पैलेस में दर्जनों स्थानीय कांग्रेसियों ने बैठक कर विद्रोह करने लगे. विद्रोह रकने वाले वह नेता है जो टिकिट की दौड़ में कमलनाथ की परिक्रमा कर रहे थे, लेकिन पार्टी ने जब वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार करते हुए जीवन लाल सिद्धार्थ को टिकट दिया तो वह सब विद्रोह करने लगे.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जीवन लाल सिद्धार्थ को बीजेपी का एजेंट बता दिया. कमलनाथ कुछ भी कर ले वह चुनाव नही जीतेंगे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि उन्होंने जो 17 नाम सुझाए हैं, उनमें से पार्टी ने किसी को टिकट नही दिया. विरोध कर रहे नेताओं ने साफ-साफ बोला कि अगर 24 घंटे के पहले कमलनाथ विचार नहीं बदलते हैं तो हम सभी साहूहिक रूप से इस्तीफा दे देंगे. अब देखना यह है कि कमलनाथ क्या निरणय लेते है

ये भी पढ़े- कांग्रेस पार्टी में इस्तीफा देने का सिलसिलेवार शुरू,उठे विरोध के सुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *