मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों द्वारा अपने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की जा रही है। साथ ही कांग्रेस की सूची निकलने की अटकलें लगाई जा रही थी। इसी बीच अपने प्रत्याशियों कि लिस्ट न निकालने की वजह से सुर्ख़ियों में बानी कांग्रेस पार्टी ने भी अब अपना खाता खोल लिया है ।कांग्रेस ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली सूची जारी की जिसमें 230 सीटों में से अभी 144 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम ऐलान किये गए हैं।
144 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम जारी
आपको बता दें भाजपा द्वारा काफी समय पहले अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए गए थे जिसके बाद से कांग्रेस की सूची का इंतज़ार किया जा रहा था, अब वहीं अंततः कांग्रेस की पहली सूची का ऐलान कर दिया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे।सूची के मुताबिक कमलनाथ अपनी सीट छिंदवाड़ा से है वहीं टीवी में हनुमान का किरदार निभाने वाले विक्रम मस्तल बुधनी में सीएम शिवराज सिंह चौहान को टक्कर देंगे।बीजेपी द्वारा पहले ही 4 सूचियों में 136 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर चुकी है ऐसा माना जा रहा है की बीजेपी की 5वीं सूची सोमवार को जारी की जाएगी।

हालांकी कांग्रेस की इस सूची में कुछ पूर्व बीजेपी नेताओं को भी स्थान दिया गया है जिनमें दतिया से अवधेश नायक, मुंगावली से राव यादवेंद्र सिंह, कटंगी से बोध सिंह भगत और सुर्खी से नीरज शर्मा मैदान में उतरे गए हैं। इस बार कांतिलाल भूरिया की जगह उनके बेटे विक्रांत को टिकट दिया गया है। साथ ही संजय शुक्ला के सामने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गी चुनाव लड़ रहे हैं.
लिस्ट में डॉ. गोविंद सिंह और जीतू पटवारी का नाम शामिल है. राऊ सीट से जीतू पटवारी चुनाव लड़ेंगे. विजयनगर से रामनिवास रावत को टिकट मिला है. कांग्रेस ने अमरपाटन से पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र कुमार सिंह को कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर प्रत्याशी बनाया है.
ये भी पढ़े – भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह से हराया, रोहित ने मारे 6 छक्के और 5 चौके