मध्य प्रदेश में चुनावी हलचल के बीच सभी कांग्रेस और बीजेपी के दिगज्ज नेताओं का दौरा चल रहा। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भी लगातार प्रदेश में प्रचार कर रही। गुरुवार को प्रियंका मंडला पहुंची। जिसके बाद उनपर आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज की गई है। दरअसल, प्रियंका ने गुरुवार को जनसभा के दौरान मंच से पैसे बांटने की बात कही थी। इसे लेकर इंदौर के एडवोकेट ने चुनाव आयोग में शिकायत की है। वहीं ,इलेक्शन कमीशन ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रियंका गांधी ने बच्चों को पैसे देने की घोषणा की
दरअसल, गुरुवार को कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा मंडला जिले के एक दिवसीय दौरे पर आई थी। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए मंच से एक बड़ी घोषणा की थी। प्रियंका गांधी ने कहा था कि , मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर प्रदेश में ‘पढ़ो और पढ़ाओ योजना’ लाई जाएगी। इसके योजना के तहत पहली से 12वीं तक के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा मिलेगी। वहीं छात्रवृत्ति योजना के तहत कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को 500 रुपए, नौवीं से दस तक 1000 रुपए और ग्यारहवीं से बारहवीं तक के बच्चों को हर महीने 1500 रुपए देने का ऐलान किया था।
इंदौर के एडवोकेट ने दर्ज कराई शिकायत
इसी घोषणा के बाद इंदौर के एडवोकेट पंकज वाधवानी ने चुनाव आयोग में शिकायत की है। एडवोकेट पंकज ने बताया कि ,” मंडला में प्रियंका गांधी ने बच्चों को 1000-1500 रुपए देने की घोषणा की थी। यह सीधे-सीधे मतदाताओं को प्रलोभित करने की घोषणाएं है और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। इसे लेकर भारत निर्वाचन आयोग से शिकायत की है, मामला दर्ज हो गया है, जांच शुरू कर दी गई है।”
ये भी पढ़े – गोंडवाना गणतंत्र पार्टि ने मैदान उतारे अपने ये दिग्गज नेता