मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को चुनाव होने हैं, चुनावी बिगुल बजते ही सभी पार्टियों द्वारा विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की जा रही है। इसी कड़ी में हाल ही में बीजेपी द्वारा प्रत्याशियों की चौथी सूचि जारी की गई , जिसमें 57 कैंडिडेट्स के नाम शामिल हैं, वहीं कांग्रेस द्वारा अभी एक भी लिस्ट नहीं जारी की गई है तो वहीं गोंडवाना गणतंत्र पार्टि द्वारा भी अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की जा चुकी है जिसमें 21 उम्मीदवारों के नाम शामिल किए गए हैं।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी आदिवासी इलाकों में सक्रिय है
आपको बता दें गोंडवाना गणतंत्र पार्टी मध्यप्रदेश के आदिवासी इलाकों में सक्रिय है, और अपनी पहली प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही के लिए एक चुनौती खरी कर दी है। अभी 21 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी हुई है आने वाले समय में गोंडवाना पार्टी द्वारा आदिवासी वोटर निर्णायक क्षेत्र के 47 सभी सीटों पर बसपा के साथ गठबंधन बनाकर अपने उम्मीदवारों को खरी कर सकती है, इससेआदिवासी वोटों का बंटना तय है।
इन पार्टि के बीच हुआ गणबंधन
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच बहुजन समाज पार्टी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के बीच पहला गठबंधन हो गया है। सीट शेयरिंग के बाद बसपा 178 और गोंडवाना पार्टी 52 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इस गठबंधन के ज़रिये 22 प्रतिशत आदिवासी वोटों पर मोहर लगाने की कोशिश की गई है।
गोंडवाना पार्टी छोड़कर अमरवाड़ा से भाजपा उम्मीदवार मोनिका बट्टी के सामने गोंडवाना पार्टी द्वारा संतलाल परतेती को अपना उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी का कहना है वे जल्द ही दूसरी लिस्ट जारी की जाएगी। पार्टी ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष झमकलाल सरेआम को छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव से टिकट दिया तो वहीं परासिया विधानसभा सीट से संतोष डेहरिया साथ अन्य सीटों पर पवन शाह सरयाम, मोहन लाल ध्रुव, किशोर भारती, दीपेश ध्रुव सहित अन्य नेताओं के नाम गोंडवाना पार्टी द्वारा शामिल किये गए हैं.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस का चुनाव को लेकर बड़ा फैसला , कुछ ही सीटों पर लड़ेगी चुनाव ?