मध्य प्रदेश के मंडला में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का भोपाल में एक हफ्ते के अन्दर आज दुसरा दौरा था. विधानसभा चुनाव के ठिक पहले कांग्रेस पार्टी आदिवासि वोट को पुरी तरह से साधने में लगी हुए है. प्रियंका गाधी के भाषण को सुनने के बाद प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पे एक पोस्ट शेयर किए जिसमें लिखा है,
उन्होंने कहा- “जनजातीय वर्ग और महिलाओं को वोटबैंक समझने वाली कांग्रेस मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव आते ही उनकी झूठी हितैषी होने का नाटक कर रही है. दुर्भाग्य की बात है कि प्रियंका वाड्रा मंडला आकर एक बार फिर अपनी झूठ की मशीन से जनजातीय बंधुओं को भ्रमित करने की कोशिश कर रही हैं.”
आदिवासि भाई-बहनों को रूझाने के लिए मंडला में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने संबोधन के आखिर में कई सारी घोषणाएं की जैसे- किसान कर्ज माफी, पढ़ो और पढ़ाओ योजना, जिसमें 12वीं तक की शिक्षा निशुल्क होगी. कक्षा एक से कक्षा 8 तक 500 रुपये और कक्षा 9 से 12वीं तक के बच्चों को 1000 रुपये मिलेंगे. इसके साथ ही 100 यूनिट बिजली फ्री और 200 यूनिट हाफ रहेगी.
ये भी पढ़े- एक बार फिर सीएम शिवराज का संवेदनशील चेहरा आया जनता के सामने