मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर दिखे अपने छोटे से भांजे को मंच से प्यार करते हुए. मामा का संवेदनशील चेहरा फिर आया जनता के सामने. मुख्यमंत्री से अपने पिता का इलाज कराने के लिए लगा रहे गुहार पर मामा से ‘भांजे’ मिस्बाह को ढेर सारा प्यार मिला है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तुरंत ‘भांजे’ मिस्बाह के पिता का इलाज कराने का निर्देश दे दिए. मिस्बाह के पिता को तुरंत चिरायु अस्पताल में उनके इलाज के लिए भर्ती कराया गया.
दरसल बात ये है कि कल शिवराज सिंह चौहाV पुराने शहर में चुनाव प्रचार के लिए पहुचे हुए थे. तभी मिस्बाह ने मुख्यमंत्री शिवराज को एक पत्र दिया जिसमें लिखा था कि- शिवराज मामा! आपसे निवेदन है कि, मेरे अब्बा 4 महीने से बीमार हैं वो चल नहीं पा रहे हैं उनके पांव काम नहीं कर रहे हैं। आप उनका इलाज कराए. जिसके कुछ ही देर बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मिस्बाह के पिता का इलाज कराने का निर्देश दे दिए. इस वाकया को देखते हुए मामा बोले ये हि तो है जनता के लिए मुख्यमंत्री का प्यार.
एैसा ही एक वाकया सीएम शिवराज का इंदौर में देखने को मिला
इंदौर के राऊ क्षेत्र में एक एैसा वाकया हुआ जिसे देख शिवराज मामा बोले कि मैं इसीलिये तो कहता हूं कि हम सरकार नहीं परिवार चलाते हैं. इंदौर के राऊ क्षेत्र में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंच से जनता से संवाद कर रहे थे.
तभी उस भीड़ में से एक 3 या 4 बर्ष की मासूम बच्ची “मामा , मामा” चिल्लाने लगी जिसे देख शिवराज सिंह चौहान भी अपना संबोधन रोक जल्दी से जाके मासुम बच्ची को गोद में उठा लिए. सीएम मामा से मिलकर मासूम भांजी के चेहरे पर इतनी खुशी थी, जैसे उसका कोई सपना पुरा हो गया हो.
ये भी पढ़े- सिंधिया ने किया ये काम , हर तरफ हो रही चर्चा