मध्यप्रदेश में चुनावी शंखनाद हो चुका है। इसी के साथ बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने ऐड़ी चोटी का जोर लगाना भी शुरू कर दिया है। सबकी निगाहे इस वक्त ज्योतिरादित्य सिंधिया पर लगी हुई हैं और इनकी निगाह ग्वालियर-चंबल संभाग पर है। आपको बता दें की , अब तक आए तमाम सर्वे में तमाम सर्वे के अनुसार ग्वालियर-चंबल संभाग में बीजेपी पिछड़ती हुई नजर आ रही है। ऐसे में नेता ग्वालियर-चंबल संभाग में पूरी तरह से एक्टिव है। साथ ही जनता और कार्यकर्ताओं को रिझाने तमाम कोशिशें करते हुए दिख रहे हैं।
सिंधिया ने मंगलवार को चंदेरी विधानसभा में लगातार 8 घंटे में तीन बैठके की। जिसमें हजारों पोलिंग एजेंटो की अलग-अलग मंडल क्षेत्र में बैठक ली। सिंधिया का इस तरह से एक्टिव होना बता रहा है कि भाजपा सभांग से मजबूती से चुनाव लड़ेगी और सीट को अपने नाम करेगी।
सिंधिया पहुंचे चंदेरी
आपको बता दें कि चंदेरी विधानसभा में पिछले 10 साल से कांग्रेस के विधायक हैं। कांग्रेस के विधायक व ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच जुबानी जंग भी देखने को मिल रही है। कुछ दिन पहले नेता जब चंदेरी आए थे। उस दौरान उन्होंने चंदेरी के विधायक पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि कुछ गलती हमारी है। जिसकी वजह से यहां के विधायक कांग्रेस पार्टी के हैं। हालाँकि , स्थानीय विधायक ने भी कुछ दिन पहले बयान दिया था कि वे किसी राजा-महाराजा की चमचागिरी करके विधायक नहीं बने हैं। हाथ के पंजे की वजह से विधायक बना हूं।
सिंधिया ने मंच से 15 सेकेंड में दस बार एक ही नारा कार्यकर्तओं से लगवाया। यह नारा था ,” आई-आई भाजपा आई” । इसके बाद सिंधिया ने मंच से कहा कि,मेरे हिसाब से इस संसार में तीन भगवान हैं।एक जानदाता( डॉक्टर), दूसरा अन्नदाता और तीसरा मतदाता।
ये भी पढ़े – कांग्रेस ने कराया “मामा का श्राद्ध!” बौखलाए सिंधिया