Aayudh

Categories

कांग्रेस ने कराया “मामा का श्राद्ध!” बौखलाए सिंधिया

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों का ऐलान हो चुका है। चुनावी तैयारियों में जुटे राजनीतिक दल ज़मीन से लेकर सोशल मिडिया तक एक-दूसरे पर हमला करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस ने सीएम शिवराज सिंह को टिकट देने को लेकर तंज कसा। अब इसपर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पलटवार करते हुए करारा जवाब दिया।

दरअसल, विथ कांग्रेस नाम के एक्स एकाउंट से एक पोस्ट डाली गई। जिसमें सीएम शिवराज सिंह की फोटो के साथ लिखा गया की , “मामा का श्राद्ध” ! इसमें आगे लिखा है “श्राद्ध में भाजपा ने दिया शिवराज मामा को टिकट।

हार देखकर कांग्रेस पार्टी बौखलाने लगी – सिंधिया

इसे लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने X अकाउंट पर लिखा की , “राज्य चुनाव में अपनी आती हुई हार देखकर कांग्रेस पार्टी बौखलाने लगी है और राजनीति के भीतर सूचिता, भाषा व सम्मान को भूल चुकी है। रोज़ एक नए निचले स्तर पर गिरती जा रही है। श्राद्ध मनाना है तो अपने सिद्धांतों का मनाइए। ” इसके साथ ही उन्होंने लिखा , ” जिस भ्रष्ट और अहंकारी राजनीति की राह कांग्रेस ने पकड़ी है, वही उसे उसके अस्तित्व के अंत तक ले जाएगी।” सिंधिया के इस पोस्ट के कई मायने निकाले जा रहे हैं।

कार्तिकेय चौहान ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

आपको बता दें , सीएम शिवराज को लेकर की गई इस विवादित पोस्ट को लेकर पहले बेटे कार्तिकेय चौहान ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने पोस्ट को रिट्वीट टैग करते हुए अपने एकाउंट पर ट्वीट किया- “समझ नहीं आ रहा कि आप पर दया करूं या गुस्सा? गुस्से में तो हूं,आखिर मेरे जीवित पिता के श्राद्ध की बात आप कर रहे हैं. मुझे तरस भी आप लोगों पर आता है कि कांग्रेसी आज कितना नीचे गिर चुके हैं. क्या आपको लगता है कि इसके लिए ईश्वर आपको माफ करेगा? चुनाव तो चार दिन के हैं, ऐसी घटिया हरकत के बाद क्या आप लोग अपने बच्चों से आँख मिला पायेंगे?”

हालाँकि कार्तिकेय की प्रतिक्रिया के बाद विथ कांग्रेस हैंडल से पोस्ट हटा दी गई। वहीं,एमपी कांग्रेस के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने कार्तिकेय की पोस्ट को शेयर कर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि कार्तिक यह ट्वीट कांग्रेस ने नहीं किया है और आपके पिता को ईश्वर दीर्घायु करें।

ये भी पढ़े – ऑक्शन के पहले दिन ही पवन सेहरावत का रिकॉर्ड ब्रेक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *