Aayudh

Categories

ग्वालियर के आरोन स्थित बनहेरी गांव के सरपंच की गोली मारकर हत्या

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. ग्वालियर के आरोन स्थित बनहेरी गांव के सरपंच को सरे आम गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया गया. पुरानी दुश्मनी का बदला लेने के लिए हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया गया है. सरपंच कि हत्या के बाद सरपंच पक्ष के लोगों को भी गुस्सा आ गया और आरोपियों के घरों को आग को हवाले कर दिया.

सारा मामला ग्वालियर के आरोन स्थित बनहेरी गांव के सरपंच विक्रम रावत का है. सरपंच विक्रम रावत अपनी कार में सवार हो कही जा रहे थे. तभी रास्ते में बाईक पे सवार हो दो शूटर आए और बीच सड़क पर सरपंच विक्रम रावत पर लागातार गोलियों के फायर किया. आरोपियों ने सरेआम गोलियों से भूनकर सरपंच की हत्या कर दी. हत्या की खबर से पुरे गांव में मातम छा गया.

सरपंच पक्ष ने आक्रोश में आरोपियों घर को किया आग को हवाले

सरपंच विक्रम रावत के मौत कि खबर जैसे ही गांव वालो को मिली तो सरपंच पक्ष के लोग आक्रोशित हो उठे और आरोपितों के घरों में आग लगा दी. सूचना मिलने पर पुलिस भी गांव में पहुंची, लोगों ने पुलिस को गांव में पहुचने ही नही दियाा. सरपंच पक्ष वाले मृतक के शव को लेकर एसपी ऑफिस पहुंच गए और एसपी ऑफिस पर शव को रखकर चक्का जाम कर दिया.

पीडि़त परिवार की मांग थी कि आरोपियो को तत्काल गिरफ्तार किया जाए. साथ ही आरोपियों के मकानों को तोड़ा जाए. सरपंच कांग्रेस पार्टी के समर्थक बताए जा रहे है. मृतक की पत्नी का आरोप है, कि उनके पति की हत्या में भितरवार से बीजेपी के विधानसभा के प्रत्याशी मोहनसिंह राठौर का भी हाथ है. एसपी राजेश चंदेल का बयान है कि इन दोनों के बीच पहले से विवाद था, उसी विवाद को लेकर पेशी थी. अब पुलिस लगातार आरोपियों को पकड़ने के लिए कार्यवाई कर रही है.

ये भी पढ़े- बेटे नकुलनाथ ने कर दिया पिता के मुख्यमंत्री बनने का दावा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *