मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका हैं। प्रदेश में 17 नवंबर 2023 को मतदान किया जाएगा। वहीं तीन दिसंबर को मतगणना होगी और परिणाम का एलान किया जाएगा। मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर पीसीसी चीफ कमलनाथ के बेटे और सांसद नकुलनाथ ने एक बड़ा दावा किया। उन्होंने कमलनाथ को मध्य प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री घोषित कर दिया है।
आपको बता दें , सोमवार को चुनाव आयोग द्वारा चुनावी तारीख का एलान होने के बाद छिंदवाड़ा से सांसद नकुलनाथ ने ट्वीट किया। इस पोस्ट पर लिखा कि – “आज चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख 17 नवंबर का ऐलान कर दिया है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि मध्यप्रदेश की जनता आगामी चुनाव में कांग्रेस को भारी बहुमत प्रदान करेगी और 03 दिसंबर को कमलनाथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे। ”

एमपी कांग्रेस ने ट्वीट कर की नारी को असली सम्मान दिलाने की बात
एमपी कांग्रेस ने महिला सुरक्षा ऊपर चर्चा करते हुए शिवराज सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा- मध्यप्रदेश की आज़ादी की तारीख़ों का ऐलान हो चुका है। जनता 17 नवंबर को शिवराज के जंगलराज के खिलाफ मतदान करेगी और 3 दिसंबर को जनता अपनी ताक़त का प्रमाणपत्र हासिल करेगी।
मध्यप्रदेश के चुनाव केवल सत्ता परिवर्तन का चुनाव नहीं है, यह चुनाव लोकतंत्र के हत्यारों से बदला लेने का, बेरोज़गारी के जनक को सबक़ सिखाने का, आदिवासियों के पलटवार का, किसानों की कर्जमाफी पुन: चालू कराने का, पूरे प्रदेश की जनता को मुफ्त बिजली देने का और मध्यप्रदेश की नारी को असली सम्मान दिलाने का चुनाव है।
आगे कहा कि प्रदेश के चुनाव अंधकार से उजियारे की तरफ़ बढ़ने का चुनाव है। एमपी के चुनाव असत्य पर सत्य की जीत का, अन्याय पर न्याय की जीत का, कुशासन पर सुशासन की शुरुआत का चुनाव है। मध्यप्रदेश के चुनाव 18 सालों के अत्याचार के खिलाफ जनता का जवाब है, मध्यप्रदेश के चुनाव सिसकती बेटियों की रक्षा का संकल्प है। प्रदेश के चुनाव एक एक घर और एक एक व्यक्ति तक ख़ुशहाली पहुंचाने का चुनाव है। मध्यप्रदेश का चुनाव कांग्रेस को लाने का चुनाव है। “कांग्रेस आयेगी, ख़ुशहाली लायेगी”

ये भी पढ़े-भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की तारिख का ऐलान,दोनों पार्टीयों का बयान