मध्य प्रदेश में आज दोपहर 12 बजे भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस कर मध्यप्रदेश सहित पांच चुनावी राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है, साथ ही सभी राज्यों में आचार संहिता लागु कर दिया गया है।
निर्वाचन आयोग द्वारा पूरे चुनाव का शेड्यूल निकाला गया है जिसमें सभी राज्यों में होने वाले चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। सभी राज्यों में पोलिंग बूथ की संख्याओं के साथ चुनाव कितने चरण में होंगे और इसके रिजल्ट कब तक आएंगे उसकी भी घोषणा कर दी गई है।
एक चरण में होगा मध्य प्रदेश में चुनाव
निर्वाचन आयोग द्वारा बताया गया है की मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को एक चरण में विधानसभा चुनाव होगा और 3 दिसंबर को रेज़ल्ट अनाउंस कर दिया जायेगा।आपको बता दें चुनाव आयोग द्वारा आचार संहिता लागु करने के साथ ये निर्देश जारी किये गए है की इन दिनों नेताओं द्वारा कौन से कार्य किये जा सकते है कौन से नहीं।
आचार संहिता लगने के बाद सरकार कोई नई योजना लांच नहीं कर सकती है। हालाँकि जिन योजनाओं और विकास कार्यों को पहले ही शुरू कर दिया था और जिनके टेंडर निकलकर वर्क ऑर्डर जारी हो चुके हैं, वे विकास कार्य कराए जा सकेंगे. लेकिन कोई नए कार्यों की घोषणा अब सरकार नहीं कर सकेगी।
मध्य प्रदेश में राजनितिक दल किसी भी राजनीतिक प्रचार के लिए सरकारी धन और संसाधनों का उपयोग नहीं कर सकते। वहीं किसी भी नेता द्वारा आम नागरिक को धमकाना या उसका उत्पीड़न करना गंभीर अपराध माना जायेगा। किसी भी प्रकार की हिंसा या भेदभाव नहीं कर सकते। जातिवाद, धर्म, लिंग या क्षेत्रीयता से संबंधित बयान बाजी नहीं कर सकते। नेताओं द्वारा जनता को गलत या भ्रामक जानकारी देना दंडनीय है। धार्मिक स्थलों का राजनीतिक गतिविधियों के लिए प्रयोग नहीं कर सकते।टिकट के दावेदार या प्रत्याशी नेता नागरिकों को किसी भी प्रकार का लालच या भय नहीं दिखा सकते।
ये भी पढ़े-एमपी में लागू हुई आचार संहिता , विधानसभा चुनाव का पूरा शेड्यूल हुआ जारी