Aayudh

Categories

कांग्रेस समिति की बैठक , आज हो सकता है उम्मीदवारों का ऐलान

इस साल के अंत में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव होने वाले है। चुनाव को लेकर कांग्रेस एक्टिव हो गई है। सभी राजनितिक दलों ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी लेकिन कांग्रेस मंथन ही कर रही थी। कांग्रेस के प्रत्याशियों के नामों को लेकर लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है हालाँकि अब लगता है की इस पर जल्द ही विराम लगने वाला है।

आगामी चुनाव को देखते हुए कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के निवास पर कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की बैठक आयोजित की गई। ये मीटिंग शाम करीब 4:30 पर शुरू हुई। इस मीटिंग में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मोहर लग सकती है। जिसके बाद कांग्रेस अपनी पहली सूची जारी कर सकती है। जानकारी के मुताबिक इस मीटिंग में 80 उम्मीदवारों के नामों पर फाइनल मुहर लग सकती है।

कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की बैठक में पहुंचे कई दिग्गज

कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की बैठक में केंद्रीय चुनाव समिति की सदस्य सोनिया गांधी, राहुल गांधी , राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे के अलावा प्रदेश के कई दिग्गज नेता पहुंचे। वहीँ, मध्य प्रदेश से इस मीटिंग में पीसीसी चीफ कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला और केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य ओमकार सिंह मरकाम शामिल हो रहे हैं।

ये भी पढ़े- मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज ने जनता से पुछा विधानसभा ‘चुनाव लड़ूं या नहीं’?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *