शनिवार की सुबह जब इजरायल के लोगों की आंखें खुली तो उन्हें हर तरफ धमाके, शोर और आसमान में धुएं का गुबार नजर आया. दरअसल, फिलिस्तीनी आर्म्स ग्रुप यानी हमास ने गाजा पट्टी से इजराइल के तीन शहरों पर राकेट अटैक कर दिया। एक न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक, सुबह 8 बजे के करीब तेल अवीव, स्देरोट और अश्कलोन शहर में राकेट दागे गए। इस हमले में कई इमारतें नष्ट हो गई हैं।
बताया गया की इन हमलों में पांच लोगो की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हुए है। मरने वालों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। हमास ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली और इसे इजरायल के खिलाफ सैन्य कार्रवाई बताया। हमास ने गाजा पट्टी से करीब 20 मिनट में 5,000 रॉकेट दागे. इतना ही नहीं, हमास ने इजरायल में घुसपैठ की और कुछ सैन्य वाहनों पर कब्जा कर लिया। हमास के आतंकियों ने 35 इजराइली नागरिकों को बंधक बनाए रखने का भी दावा किया है।
आपको बता दें कि, हमास के बंदूकधारियों का सोशल मीडिया पर कई वीडिया सामने आया है.साथ ही हमास ने इजरायली क्षेत्र में घुसपैठ कर रहे अपने लड़ाकों की कुछ तस्वीरें भी जारी की हैं. इन तस्वीरों में ये लड़ाके हाथों में बंदूक थामे हैं और खुद को कवर कर रखा है.
उधर,इसे देश पर हमला करार देते हुए इजरायल ने युद्ध की घोषणा कर दी और जवाबी कार्रवाई शुरू कर दिया। इजरायली सैनिकों की ओर से गाजा पट्टी पर लगातार हमले किए जा रहे हैं। इजरायली सेना ने गाजा पट्टी पर हमला करने के लिए ऑपेरशन आयरन स्वॉर्ड्स शुरू किया है। फिलहाल इजरायली वायुसेना के दर्जनों विमान गाजा पट्टी में हमास संगठन के इलाकों में ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैं। गाजा पट्टी को इजरायल ने बमों से दहला दिया है।
इस बीच देश पर हुए इस हमले के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने देश को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया. उन्होंने साफ कहा कि हम युद्ध में उतर गए हैं.ये कोई ऑपरेशन नहीं है. हमास ने इजरायल और उसके नागरिकों के खिलाफ जानलेवा हमला किया है। दुश्मन को ऐसी कीमत चुकानी पड़ेगी, जिसके बारे में उसने कभी नहीं सोचा होगा.
अब देखना ये है की इस युद्ध का अंजाम क्या होगा। … कहीं ये तीसरे विश्व युद्ध का आगाज़ तो नहीं
ये भी पढ़े- मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज ने जनता से पुछा विधानसभा ‘चुनाव लड़ूं या नहीं’?