आचार संहिता लगने से ठीक पहले सीएम शिवराज ने कैबिनेट की आखिरी बैठक की. इस बैठक में उन्होनें कई बड़े फैसले लिए. मध्य प्रदेश में कैबिनेट की आखिरी बैठक का आयोजन कल देर शाम सीएम हाउस में किया गया. इस बैठक के दौरान कई अहम प्रस्तावों पर मंजूरी मिली है. 100 से अधिक प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है.
महिलाओं के लिए 35% आरक्षण
सीएम शिवराज ने कैबिनेट की आखिरी बैठक में महिलाओं के पक्ष में कई बड़े फैसले लिए है. एमपी में अब सीधी भर्ती और सरकारी नौकरी में महिलाओं के लिए 35% आरक्षण दिया जाएगा. इस फैसले के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. इस नोटिफिकेशन के अनुसार महिलाएं वन विभाग को छोड़कर सभी विभागों में 35% आरक्षण पाएंगी.
कैबिनेट बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने नाम के आगे से सीएम हटने के पहले कई अहम प्रस्तावों पर मंजूरी दे दिए है.आखिरी कैबिनेट की बैठक में पांच नई तहसीलों और आठ नगर परिषद बनाने के प्रस्ताव पर को मंजूरी मिल गई है. यह पांच नई तहसीलें उज्जैन, बालाघाट, रायसेन और मंदसौर जिले में बनाई जाएगी. नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के पक्ष में भी बड़े फैसले लिए गए.
प्रतियोगी परिक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को अब एक बार ही फीस देनी होगी. इस फैसले को लेकर सीएम शिवराज पिछने दिनों ऐला भी कर चुके थे. इसके अलावा कैबिनेट बैठक में कल्याण बोर्ड के गठन को लेकर भी फैलसे किए गए है. आपको बता दे कि मध्यप्रदेश में विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड, रजक कल्याण बोर्ड. स्वर्ण कला कल्याण बोर्ड, मध्यप्रदेश तेलघानी बोर्ड, मध्यप्रदेश कुश कल्याण बोर्ड, महाराणा प्रताप कल्याण बोर्ड के साथ-साथ मां पूरी बाई कीर कल्याण बोर्ड के गठन की मंजूरी भी दे दी गई है.