चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में क्रिकेट वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला होने जा रहा है. क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेलेगी. आजतक क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के साथ 12 मैच खेल चुका है, जिसमें भारत केवल 4 मैच ही जीत पाया है. इसका मतलब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम भारत क्रिकेट टीम से आगे है.
क्रिकेट वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर 2023 से 19 नवंबर 2023 तक भारत में होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट का शुरुआती मुकाबला मौजूदा चैम्पियन इंग्लैंड और पिछली बार की उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएग. चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार रिकॉर्ड बनाया है. इसीलिए ऑस्ट्रेलियाई टीम चेपॉक के मैदान पर अपना मुकाबला खेलने को लेकर काफी उत्सुक है.
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का पलना भारी दिख रहा है. ऑस्ट्रेलिया को भारत ने 2017 में हराया था. जो ऑस्ट्रेलिया टीम की भारत टीम से इकलौती हार थी. भारत दो बार वर्ल्ड टाइटल जीत चुका है, तो ऑस्ट्रेलिया पांच बार की वर्ल्ड चैम्पियन है.
एमए चिदंबरम स्टेडियम का ऐतिहासिक पल
चेन्नई में एमए चिदंबरम स्टेडियम की स्थापना 1916 में हुई थी. एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच 1934 में डगलस जार्डिन की इंग्लैंड और सीके नायडू की भारतीय टीम के बीच खेला गया था. रणजी ट्रॉफी मैच भी भारत में पहली बार एमए चिदंबरम स्टेडियम में ही खेला गया था.
भारत ने अपना पहला टेस्ट मैच 1951-52 में जीता था, जब उसने इंग्लैंड को एक पारी और 8 रनों से हराया. सुनील गावस्कर ने साल 1983 में चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अपना 30वां टेस्ट शतक बनाकर ब्रैडमैन को पीछे छोड़ा था. वीरेंद्र सहवाग ने इसी मैदान पर अपना दूसरा तिहरा शतक बनाकर इतिहास रचा था. जिसमें उन्होनें 319 रन बनाए थे.
वर्ल्ड कप में भारतीय टीम किस- किस दिन खेलेगी
8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई
11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान, दिल्ली
14 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद
19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे
22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर vs श्रीलंका, मुंबई
5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
12 नवंबर vs नीदरलैंड, बेंगलुरु
ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग ने जारी किए वोटर्स के आंकड़े