Aayudh

Categories

सीएम शिवराज ने इंदौर के बाद भोपाल को दी मेट्रो की सौगात

चुनावों से पहले सर्कार प्रदेश और राजधानी को अलग -अलग मौके पर सौगात दे रही है। प्रदेश की शिवराज सरकार ने एक ऐसी ही सौगात मंगलवार को भोपाल को दी । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल मेट्रो को हरी झंडी दिखाई और ट्रायल रन का शुभारभं क‍िया। इस दौरान शिवराज सिंह ने कहा कि,” मेट्रो यहीं नहीं रुकेगी। इसका विस्तार कर मंडीदीप भी ले जाएंगे, जरूरत पड़ी तो सीहोर और विदिशा भी ले जाएंगे।” उन्होंने मेट्रो से सुभाष नगर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन तक सफर क‍िया।

शिवराज सिंह ने याद किया बचपन

सीएम शिवराज ने अपने बचपन को याद किया कहा, “मैं बचपन से भोपाल आता था। पहले यहां तांगा चलता था। पहले छोटा सा भोपाल था। तांगे वाला भोपाल था। तांगे से आगे बढ़े तो भट्ट सूअर आए। इसके बाद छोटे ऑटो आएं। टैक्सियां चलीं।

फिर स्मार्ट बस चलीं। अब हम सफर तय कर रहे हैं तांगे से लेकर मेट्रो तक का।” सीएम शिवराज ने कहा, पहले हमारा मजाक उड़ाते थे कि कहां मेट्रो चलेगी, लेकिन जो हमने कहा था वो किया। गड्‌ढों वाला मध्यप्रदेश मेट्रो वाला हो गया है। मेट्रो में कार वाला, दोपहिया वाला भी सफर करेगा। ये सभी को एक समान बना देगी।

मेट्रो स्टेशनों को सजाया गया

बता दे,मेट्रो पांच स्टेशनों से गुज़री , लेकिन सुभाष नगर स्टेशन से चली और आरकेएमपी स्टेशन लास्ट स्टॉपेज है। मुख्यमंत्री चौहान सुभाषनगर स्टेशन से मेट्रो में सवार हुए और आरकेएमपी स्टेशन पर उतरे। इसलिए इन दोनों स्टेशनों को सजाया गया । सुभाषनगर स्टेशन पर एस्केलेटर, सीढ़ियां और फुटओवर ब्रिज का काम पूरा कर लिया गया। मेट्रो कोच और स्टेशन को फूलों से सजाया गया। उधर, डिपो में बड़ा सा डोम बनाया गया जहां कार्यक्रम को मुख्यमंत्री ने संबोधित किया।

सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ चिक‍ित्‍सा श‍िक्षामंत्री व‍िश्‍वास सारंग, महापौर मालती राय, व‍िधायक कृष्‍ण गौर, रामेश्‍वर शर्मा, व‍िष्‍णु खत्री, नगर न‍िगम अध्‍यक्ष क‍िशन सूर्यवंशी, भाजपा के उम्‍मीदवार व पूर्व व‍िधायक ध्रुवनारायण स‍िंंह व पूर्व महापौर आलोक शर्मा के अलावा मेट्रो की तकनीकी टीम और अधिकारियों ने भी यात्रा की।

ये भी पढ़ें- फिर नजर आई कांग्रेस पार्टी की गुटबाजी,अपनी ही कार्यकर्ता से की मारपीट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *