Aayudh

Categories

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और पुलिस के बीच मचा बवाल

मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं और पुलिस कर्मियों के बीच जमकर बवाल हुआ. प्रशासन का कहना है कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जनसभा के बाद जब रैली निकालने और बाजार बंद कराने की जिद की तो पुलिस ने उनको ऐेसा करने से रोका .तो पार्टी कार्यकर्ताओ ने पथराव कर दिया.

कई पुलिसकर्मियों पर लाठियों से हमला भी किया. तब पुलिसकर्मियों ने भी जमकर लाठीचार्ज किया. जिला प्रशासन ने रैली निकालने की परमिशन नहीं दी थी. उसके बावजूद भी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी ने रैली निकाली और लाउड स्पीकर से बाजार में मौजूद दुकानों को बंद करने की अपील करना भी शुरू कर दिया. जिसके चलते पार्टी के कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बिच जमकर पथराव हुआ.

पुलिस ने लॉ एंड ऑर्डर संभालने के लिए किया लाठीचार्ज

उमरिया प्रशासन ने बताया कि जब मामला हद से ज्यादा बढ़ गया तो लॉ एंड ऑर्डर को संभालने के लिए हमें माहौल खराब कर रहे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करना पड़ा. जिसके बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी पथराव करना शुरू कर दिया.

पुलिस प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वाटर कैनन से जमकर पानी की बौछार छोड़ी और आंसू गैस के गोले भी भीड़ पर छोड़े गए. इस घटना में पुलिस अधीक्षक सहित उमरिया जिले के दो टीआई, एसडीओपी, अन्य पुलिस अधिकारी और आरक्षक पुरी तरह से घायल हो गए. पुलिस ने पूरे शहर को छावनी बना दिया है

ये भी पढ़ें- सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिए अपनी विदाई के संकेत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *