Aayudh

Categories

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिए अपनी विदाई के संकेत

मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव नज़दीक हैं.हालही में भाजपा ने भी अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जाारी की है जिसमें पार्टि के दिग्गज नेताओं का नाम शामिल है.जिसके बाद ही शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को एक कैबिनेट बैठक की .बैठक में मुख्यमंत्री ने अपनी गतिविधियों से लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया. उनकी बातों से लग रहा था कि सीएम शिवराज सिंह चौहान की आखरी कैबिनेट बैठक है और अक्टूबर महीने में कभी भी आचार संहिता लागू हो सकता है.

सीएम शिवराज ने अधिकारियों का जताया आभार

मंगलवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सबसे पहले अपने सभी अधिकारियों को बुलाकर उनका आभार जताया और उनके साथ बैठक कर अपने कार्यकाल को याद किया फिर उसके बाद एक और कार्यक्रम किया जिसमें मध्यप्रदेश के सभी पुराने मुख्यमंत्रियों को याद कर उनके चरणों में वंदन किया.इनमें बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों से संबद्ध रहे मुख्यमंत्री शामिल थे.

सीएम शिवराज सिंह चौहान

पुराने मुख्यमंत्रियों को भी किया याद

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जिस तरह से अपने अधिकारियों से बात की और पुराने मुख्यमंत्रियों को याद किया, उसे देखनेऔर सुनने वाले लोगों ने कहा कि इस तरह से बात तो व्यक्ति तब करता है, जब उसका फेयरवेल होता है.

यही नहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर खुद ट्वीट कर बताया कि ‘ मध्यप्रदेश की प्रगति और विकास में सभी मुख्यमंत्रियों ने अतुलनीय योगदान दिया है; मैं आज उन सभी के चरणों में प्रणाम करता हूं’. कुछ ऐेसे नेताओं को भी याद किया जो अब इस दुनिया में तो नहीं रहे पर उनका मध्यप्रदेश के विकास में बड़ा योगदान रहा है.

उनके चरणों में वंदन करता हूं. बैठक खत्म होने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा मैं आज अत्यंत प्रसन्न हूं, जितने कठिन समय में हमने यह सरकार संभाली थी, और हमने आज जितनी उपलब्धियां हासिल की हैं वह अद्भुत हैं.

ये भी पढ़ें- 50 साल पुरानी अनोखी परंपरा , साड़ी चढ़ाने से शांत होती नदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *