प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर देश और दुनिया भर के तमाम नेता उन्हें बधाई दे रहे हैं. पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर बीजेपी सेवा पखवाड़ा मना रही है. कई जगहों पर बीजेपी द्वारा आज रक्तदान शिविरों का आयोजन भी किया गया है.
जन्मदिन पर पीएम देंगे ये सौगात
अपने जन्मदिन पर, मोदी नई दिल्ली के द्वारका में ‘यशोभूमि’ के नाम से मशहूर इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (IICC) के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। इसके अतिरिक्त, वह द्वारका सेक्टर 21 को द्वारका सेक्टर-25 में नवनिर्मित मेट्रो स्टेशन से जोड़ने वाली दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन से जोड़ने वाली दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
पीएम के जन्मदिन पर ये कार्यक्रम हैं प्रस्तावित
आज विश्वकर्मा जयंती भी है. ऐसे में आज सरकार विश्वकर्मा योजना की शुरुआत करने जा रही है जिसका ऐलान 2023-24 के केंद्रीय बजट में किया गया था। सरकार इस योजना में 13,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी जिसमें सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय नोडल मंत्रालय के रूप में कार्यरत है.
स्वाथ्य मंत्रालय पीएम मोदी के जन्मदिन पर आयुष्मान भव: कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है. इसके अलावा, भाजपा एक ‘सेवा पखवाड़ा’ कार्यक्रम शुरू करेगी जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुंचना और देश भर में विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियों का आयोजन करना शामिल है. कई जगह पार्टी कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविरों का भी आयोजन किया है.
पिछले 10 सालों के जन्म दिवसों की बात करें तो उन्होंने जनता के साथ एक आम आदमी की तरह अपना बर्थडे मनाया तो है ही साथ में वे हर साल कुछ ऐसा भी ज़रूर करते हैं जो देश जनता के हित में होता है । आइये इसी क्रम में हम जानेंगे पिछले 9 सालों में उनके द्वारा कार्य साथ ही हम जानेंगे उन्होंने कैसे अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया।
साल 2022
1.साल 2022 में प्रधानमंत्री मोदी मध्य ने प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में में विदेश से लाए गए आठ चीतों को छोड़ा पीएम मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ 72 किलो का केक काटकर जन्म दिवस मनाया था। उस दौरान सैकड़ों लोग मौजूद थे।
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के ककनमठ मंदिर के पत्थर आज भी हवा में लटके हुए दिखाई देते हैं
.साल 2021
2.साल 2021 में प्रधानमंत्री का 71वां जन्म दिवस था। उस दौरान देश और दुनिया में कोरोना चल रहा था। ऐसे में पीएम मोदी ने जन्मदिन के अवसर पर जनता को 2.26 करोड़ टीकाकरण किए। इसके अतिरिक्त, मोदी को उपहार में दिए गए स्मृति चिन्हों के लिए एक ई-नीलामी आयोजित की गई. वहीं, इस अवसर पर भाजपा ने स्वच्छता अभियान और स्वास्थ्य कैंप कई कार्यक्रमों की योजना बनाई थी। बता दें, स्वच्छता अभियान की विपक्ष के कई नेता तारीफ भी कर चुके।
.साल 2020
3.साल 2020 में भी देश कोरोना की लहर से जूझ रहा था। ऐसे में भाजपा ने इस अवसर को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया, जिसमें पीएम मोदी ने जनता की मूल आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हए कई योजनाओं को प्रारंभ किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में जरूरतमंदों को राशन वितरित किया और रक्तदान शिविर आयोजित किए.
.साल 2019
4.साल 2019 में प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी मां हीराबेन का आशीर्वाद लिया और फिर अपने जन्मदिन पर गुजरात के केवड़िया में ‘नमामि नर्मदे’ उत्सव में भाग लिया। उन्होंने ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के पास एक सार्वजनिक सभा को भी संबोधित किया और छात्रों से मुलाकात की।
.साल 2018
5.साल 2018 में प्रधानमंत्री ने अपना जन्म दिवस आम नागरिकों के बीच अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा किया था और काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की, इस दौरान उन्होंने काशी विद्यापीठ ब्लॉक के रोहनिया में नरौर प्राथमिक विद्यालय के छात्रों से भी मुलाकात की और कई उपहार भी भेंट किए।
साल 2017
6.साल 2017 में भी प्रधानमंत्री मोदी ने अपना जन्म दिवस गुजरात में छात्रों के साथ मिलकर मनाया। पीएम मोदी ने उस दौरान एक लंबा समय माता हीराबेन के साथ व्यतीत किया था। इसके साथ ही पीएम मोदी मार्शल अर्जन सिंह के घर गए थे, जिनक अवसान 16 सितंबर, 2015 को हुआ था।
साल 2016
7.साल 2016 में पीएम मोदी ने अपना 66वां जन्मदिवस दिव्यांग व्यक्तियों के साथ मिलकर मनाया था। उन्होंने उस दौरान छात्रों को स्कूल की मूल जरूरतों का सामान भी सौंपा था, यही कारण है कि 17 सितंबर को सेवा दिवस के रूप में जाना जाता है।
साल 2015
8.साल 2015 में प्रधानमंत्री ने अपना 65वां जन्म दिवस सेना सेना स्मारक को विजिट करते हुए मनाया। उन्होंने 1965 के इंडो-पाक युद्ध के योद्धाओं तथा सशस्त्र बल के सैनिकों की वीरता को याद करते हुए सरहाया था।
साल 2014
9.साल 2014 में पीएम मोदी को जन्म दिवस के अवसर पर मां ने 5001 रुपए उपहार स्वरूप दिए थे। जिसे प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर बाढ़ राहत कोष में दान दिया था।
ये भी पढ़ें- सनातन धर्म शाश्वत कर्तव्यों का समूह है, इसे हानि क्यों पहुंचानी’ मद्रास हाई कोर्ट