Aayudh

Categories

12वीं में टाॅप करने वाले विद्यार्थियों को स्कूटी देने का किया एलान

संपूर्ण मध्य प्रदेश मेरा परिवार है. मै मुख्यमंत्री बनकर सरकार नहीं, परिवार चला रहा हूं. मेरे बेटा-बेटियों, मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं। आइ लव यू। अच्छी शिक्षा बच्चों को बहुत ऊंचे स्थान पर ले जाती है, सफल बनाती है। एक जमाना था, जब मध्यप्रदेश में स्कूल की बिल्डिंग ही नहीं हुआ करती थी। जब मैं मुख्यमंत्री बना, तो हमने तय किया कि बच्चों के पढ़ने के लिए बेहतर स्कूल होने चाहिए, ताकि हमारे बच्चे आगे बढ़ सकें। आज सीएम राइज स्कूल आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं, ताकि गरीब के बेटा-बेटी भी खूब पढ़ें और आगे बढ़ें। ये कहना था मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का. मौका था भोपाल के भेल बरखेङा में बनने वाले सीएम राइज शासकीय महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विधालय के भूमिपूजन कार्यक्रम का. बता दें की 81 करोङ 12 लाख की लागत से इसका निर्माण किया जाना है. संपूर्ण मध्यप्रदेश मेरा परिवार है। मैं मुख्यमंत्री बनकर सरकार नहीं, परिवार चला रहा हूं। मेरे बेटा-बेटियों, तुम्हारी मेहनत से अगर तुम्हारा एडमिशन मेडिकल कॉलेज में, इंजीनियरिंग में, आइआइटी में, आइआइएम में, लॉ कॉलेज में या फिर किसी बड़े संस्थान में होगा, तो फीस कितनी भी हो, वो तुम्हारे माता-पिता नहीं, तुम्हारा मामा भरवाएगा।

4 लाख 60 हजार बच्चों के खाते में साइकल वितरण योजना के तहत डाले गए 207 करोङ रुपये

सीएम ने साइकल कय्र हेतु बैंक खाते में 207 करोङ रुपये की राशि का सिंगल किल्क से अंतरण किया. इसके अलावा उन्होंने 12वीं में टाप करने वाले   विद्यार्थियों  को स्कूटी की घोषणा की. कार्यक्रम से पूर्व स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी ने बताया कि साइकिल वितरण योजना वर्ष 2004-05 से संचालित है। इस योजना में ऐसे विद्यार्थी, जो शासकीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं एवं 9वीं में अध्ययनरत है तथा वह जिस ग्राम के निवासी है, उस ग्राम में शासकीय माध्यमिक/हाईस्कूल संचालित नहीं है तथा वह अध्ययन के लिए किसी अन्य ग्राम/ शहर के शासकीय स्कूल में जाते हैं, उन्हें निश्शुल्क साइकिल से लाभान्वित किया जाता है। इसके अलावा बच्चों के आवागमन के लिए बसों की भी सुविधा उपल्बध कराई जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *