Aayudh

Categories

क्या Seema Haider के वजह से हो रहे है पाकिस्तान में मंदिरों पर हमले?

पाकिस्तान मे अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमला कोई नई बात नहीं है, पर ऐसा लगता है की Seema Haider के वजह से हमलों में इतनी तेजी आई है।  

पाकिस्तान: 14 जुलाई की देर रात कराची के मरी माता मंदिर को जमींदोज कर दिया गया था। स्थानीय लोगों का कहना है की जब बिजली भी नहीं थी तब भारी पुलिस की तैनाती में मंदिर परिसर को ऐसे गिराया गया की बस बाहरी दीवार और दरवाजा बच गया।

दूसरे हमले में पाकिस्तानी समाचार आउटलेट डॉन की एक रिपोर्ट के अनुसार, 16 जुलाई, रविवार की सुबह सिंध के काशमोर क्षेत्र में डकैतों के एक गिरोह ने रॉकेट लॉन्चर से एक हिंदू मंदिर पर हमला किया।
हमलावरों ने कथित तौर पर हिंदू विश्वासियों को निशाना बनाया क्योंकि उन्होंने मंदिर और आसपास के हिंदुओं के घरों पर अंधाधुंध गोलीबारी की।
पुलिस का अनुमान है कि हमले में आठ से नौ बंदूकधारी शामिल थे। ये रॉकेट फट नहीं पाया इसलिए कोई हताहत की खबर नहीं आई। 

हालांकि पाकिस्तान मे अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमला कोई नई बात नहीं है, पर ऐसा लगता है की Seema Haider के वजह से ये हमले इतने ज्यादा हो रहे है।

कौन है Seema Haider?

4 बच्चों की माँ सीमा हैदर मई मे सबसे छुप कर पाकिस्तान से भारत अपने प्रेमी के साथ रहने आई थी। वो नोएडा के सचीन मीना के साथ रह रही थी।

Seema Haider

इसके बाद दोनों से यूपी की एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (UP ATS)  ने पूछताछ के लिए गिरफ्तार कर लिया।

इस घटना के बाद मुंबई पुलिस को एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया, जिसने सीमा हैदर के देश नहीं लौटने पर 26/11 जैसे आतंकी हमले की धमकी दी।
रिपोर्टों के अनुसार, 12 जुलाई, 2023 को मुंबई पुलिस यातायात नियंत्रण कक्ष को कॉल प्राप्त हुई थी। कॉलर, जो शुद्ध उर्दू में बात कर रहा था, ने कथित तौर पर कहा कि 26/11 के विनाशकारी मुंबई हमलों के समान संभावित आतंकवादी हमले होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉल एक ऐप के जरिए की गई थी और पुलिस कॉल करने वाले के आईपी एड्रेस को ट्रैक करने की कोशिश कर रही थी।

पाकिस्तान के मानव अधिकार आयोग (HRCP) ने भी कहा है की सिंध के कई इलाकों से 30 हिंदुओं को अगवा किया गया है जिनमे ज्यादा औरतें और बच्चें शामिल है। कथित तौर पर इन्हे संगठित आपराधिक गिरोहों द्वारा बंधक बनाया गया है।
उन्होंने और बताया की, "इसके अलावा, हमें परेशान करने वाली रिपोर्टें मिली हैं कि इन गिरोहों ने उच्च श्रेणी के हथियारों का उपयोग करके समुदाय के पूजा स्थलों पर हमला करने की धमकी दी है।"

अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं की प्रतिक्रिया

कई अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने भारत में वक्त बेवक्त अल्पसंख्यकों के अधिकारों के लिए सवालिया निसान लगाए है। 2022 में आई United Nations Human Rights Council की Universal Periodic Review Process के ज़रिए अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ बढ़ते अपराधों को रोकने और कमजोर समूहों की सुरक्षा करने को कहा गया था। 

अब ये देखना है की कौन सी अंतर्राष्ट्रीय संगठन इस पर पाकिस्तान के अल्पसंखयक हिंदुओं के रक्षा के लिए सामने आती है।

ये भी पढ़ें: France Protest के जगह मणिपुर पर चर्चा कर रही है यूरोपीय संसद

https://aayudh.org/eu-meeting-on-manipur-riots-instead-of-france-protest/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *