Aayudh

Categories

“एक कोटा ,एक क्षेत्र, एक नाम” पैटर्न पर पटवारी परीक्षा का परिणाम

मध्य प्रदेश में पटवारी परीक्षा का परिणाम घोटाला मामले में एक के बाद एक परत हटती नज़र आ रही है.एक ओर जहाँ परीक्षा में असफल रहे विद्धयार्थी परीक्षा निरस्त करने की मांग कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर परीक्षा में उत्तीर्ण रहे छात्र नियुक्ति की मांग उठा रहे हैं.

साथ ही अब एक और बड़ा खुलासा हुआ है जिसमे अकेले विकलांग कोटे में ,त्यागी उपनाम वाले मुरैना क्षेत्र के कई लोग उत्तीर्ण हुए हैं.

इस पैटर्न पर पटवारी परीक्षा का परिणाम

कोटा “विकलांग और आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग”, क्षेत्र “मुरैना जिला” नाम “त्यागी उपनाम” इसी पैटर्न पर है पटवारी परीक्षा का परिणाम . इन 23 लोगों में दर्जन भर से अधिक को सुनने में परेशानी आती है और ये सभी मेरिट लिस्ट में हैं.

पैटर्न को फ़ॉलो करने वाले मेरिट लिस्ट के ये हैं 23 नाम – बैजनाथ त्यागी,रामअवतार त्यागी, आकाश त्यागी, प्रवीण त्यागी, रेनू त्यागी, मनोज त्यागी, शकुंतला त्यागी, योगेन्द्र त्यागी, चंद्रकांत त्यागी, रश्मि त्यागी, आशीष त्यागी, रमाकांत त्यागी, राहुल त्यागी,

अमित त्यागी, रोहित त्यागी, जयंत त्यागी, धीरेन्द्र त्यागी, अभिषेक त्यागी, कीर्तिनंदन त्यागी,योगेश कुमार, शीलेष त्यागी,विजय त्यागी और अरविन्द कुमार त्यागी हैं.

पटवारी परीक्षा का परिणाम

“एक कोटा ,एक क्षेत्र एक नाम”

  • अभिषेक त्यागी पिता रामभजन त्यागी का पटवारी के रूप में चयन हुआ और निधान गांव जिला मुरैना के निवासी हैं.
  • धीरेन्द्र त्यागी पिता विनोद त्यागी का चयन पटवारी पद पर हुआ है और वे ग्राम बुढ़ेरा, जिला मुरैना के निवासी हैं.
  • योगेश कुमार पिता कमलेश त्यागी का चयन  पटवारी के पद पर हुआ और वह ग्राम सांकरा के निवासी हैं.
  • बहुविकलांगता से पीड़ित चंद्रकांत त्यागी का पटवारी पद पर चयन हुआ वह भी मुरैना के निवासी हैं.
  • योगेन्द्र त्यागी पिता मनोज त्यागी को भी सहायक विकास विस्तार अधिकारी के रूप में चुना और वह भगेल, जिला मुरैना के निवासी हैं.
  • आशीष त्यागी पिता रामप्रकाश त्यागी का पटवारी के पद पर चयन हुआ और वह ग्राम शेखपुर, जिला मुरैना के निवासी हैं.
  • राहुल त्यागी पिता दिनेश त्यागी का पटवारी पद पर चयन हुआ और वह अम्भा ग्राम जिला मुरैना के निवासी हैं.
  • मनोज त्यागी पिता लज्जाराम त्यागी को सहायक विकास विस्तार अधिकारी के रूप में चुना गया है और वह मुरैना के निवासी हैं.
  • जयंत त्यागी पिता धनीराम त्यागी का पटवारी पद पर चयन हुआ है और वह ग्राम स्यावता जिला मुरैना के निवासी हैं.
  • कीर्ति नंदन त्यागी पिता ब्रिजेश त्यागी का चयन पटवारी के पद पर हुआ और वह मुरैना के निवासी हैं.
  • विजय त्यागी पिता राजेश त्यागी का चयन पटवारी के रूप में हुआ और वह मुरैना के निवासी हैं.
  • कृष्णाकान्त त्यागी और प्रवीण त्यागी दोनों ही सुनने में असमर्थ हैं, इनके निवास की पुष्टि नहीं हो सकी है.
  • बहुविकलांगता से पीड़ित आकाश त्यागी मुरैना जिले के निवासी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *