Aayudh

भोपाल-दिल्ली वन्दे भारत एक्सप्रेस में लगी आग,बैठे थे कई VVIP

vande bharat express

भोपाल से दिल्ली के बीच चलने वाली वन्दे भारत एक्सप्रेस की बोगी में आग लगने का मामला सामने आया है.ट्रेन की C-14 बोगी के नीचे लगी बैटरी में शोर्ट सर्किट हुआ जिसके कारण आग लगी.जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड और दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझा दी.सभी यात्री सुरक्षित हैं किसी को क्षति नहीं पहुंची.

बैटरी में शोर्ट सर्किट से हुआ हादसा

आज सुबह 5 बजकर 40 मिनिट पर वन्दे भारत एक्सप्रेस र्भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से हज़रात निज़ामुद्दीन के लिए रवाना हुई.विदिशा और बिना के बीच आने वाले कल्हार स्टेशन से होकर गुज़र रही थी.तभी स्टेशन प्रबंधक को रेलगाड़ी के C-14 कोच में धुआं निकलता दिखाई दिया.

वन्दे भारत एक्सप्रेस आग की चपेट में

प्रबंधक ने इसकी सूचना शीग्रता से अधिकारिओं को और कंट्रोल को दी. गाड़ी को कुरवाई केथोरा स्टेशन पर रोक कर जांच की गई। बैटरी  बॉक्स यात्री क्षेत्र से अपेक्षाकृत दूर अंडरगियर में स्थित है। जैसे ही घटना घटी, विद्युत सुरक्षा प्रणालियों ने बैटरियों को अलग कर दिया। आग बुझा दी गई और खराब बैटरियों को हटा दिया गया।

गाड़ी के सभी यात्री सुरक्षित हैं। ट्रेन सुपरिंटेंडेंट द्वारा गाड़ी के सभी यात्रियों को बड़े ही सौजन्य रूप अटेंड किया गया। गाड़ी के विलंबित होने के कारण यात्रियों के लिए अतिरिक्त खानपान की व्यवस्था की जा रही है।

दो माह पहले भी हुई क्षतिग्रस्त

वन्दे भारत एक्सप्रेस आग लगने से पहली भी हमले का शिकार हो चुकी है.28 अप्रैल को वन्दे भारत के सामने एक गाय आ गई थी.गाय के टकराने से रेल गाड़ी के आगे के बोनट को क्षति पहुंची थी.हादसे के 15 मिनिट बात तक गाड़ी को डबरा स्टेशन पर रोका गया था.   

ये भी पढ़ें- इलियास मासूम का धर्म परिवर्तन कर बनाना चाहता था आतंकवादी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *