Bhopal News : भोपाल। राजधानी में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। अशोका गार्डन क्षेत्र में देर रात नकाबपोश बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी एक बाइक में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। कुछ ही पलों में बाइक धू-धू कर जलने लगी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें एक नकाबपोश युवक स्पष्ट रूप से बाइक में पेट्रोल डालते और आग लगाते दिख रहा है। फुटेज के आधार पर अशोका गार्डन पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
यह घटना इलाके में बढ़ते अपराधों को उजागर करती है। स्थानीय निवासियों में आक्रोश है और पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की जा रही है। पुलिस का कहना है कि फुटेज और अन्य सुरागों से आरोपी जल्द पकड़ा जाएगा।