Aayudh

Categories

MP Weather: कोहरे की चादर में लिपटा MP; 20 जिलों में अलर्ट, ट्रेन-फ्लाइट पर ब्रेक

MP Weather

MP Weather: मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्से में इन दिनों भीषण ठंड और घने कोहरे का असर देखने को मिल रहा है। ग्वालियर-चंबल, रीवा, सागर, जबलपुर और शहडोल संभाग के करीब 20 जिले कोहरे की चपेट में हैं। कई इलाकों में विजिबिलिटी घटकर सिर्फ 50 मीटर तक रह गई है, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

कई शहरों में बेहद कम दृश्यता

शनिवार सुबह रीवा और खजुराहो में विजिबिलिटी 50 से 200 मीटर तक दर्ज की गई। दमोह में 200 से 500 मीटर, जबकि ग्वालियर, जबलपुर और सतना में 1 से 2 किलोमीटर तक दृश्यता रही। भोपाल, उज्जैन और सागर जैसे शहरों में भी कोहरे की वजह से 2 से 4 किलोमीटर तक ही दिखाई दिया।

READ MORE: SIR! भोपाल में 4 लाख से ज्यादा मतदाताओं के कटे नाम पहली सूची में नहीं होंगे शामिल

ट्रेन और फ्लाइट पर असर

घने कोहरे का सीधा असर रेल और हवाई सेवाओं पर पड़ा है। मालवा एक्सप्रेस करीब 6 घंटे और झेलम एक्सप्रेस साढ़े 9 घंटे देरी से चली। कई अन्य ट्रेनें भी 30 मिनट से 9 घंटे तक लेट रही। वहीं, भोपाल-दिल्ली एयर इंडिया की मॉर्निग फ्लाइट को लगातार दूसरे दिन रद्द करना पड़ा।

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग ने ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, रीवा, सतना, सीधी और सिंगरौली सहित कई जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबलपुर, कटनी, दमोह और शहडोल के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

सावधानी की अपील

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार देर रात और सुबह के समय कोहरे का असर ज्यादा रहेगा। लोगों को यात्रा के दौरान सावधानी बरतने और जरूरत न होने पर घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।

READ MORE: भोपाल में मेट्रो का शुभारंभ आज; 7 साल बाद राजधानी को मिलेगी आधुनिक रफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *