Highlights
- इंदौर में स्विगी बैग से शराब बरामद, युवक गिरफ्तार।
- शहर में अवैध शराब डिलीवरी नेटवर्क का खुलासा।
- जबलपुर-इंदौर में ऑनलाइन डिलीवरी के बहाने तस्करी।
Indore News: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से एक बड़ा मामला सामने आया है। दरसल स्विगी फूड डिलीवरी के बैग में शराब तस्करी करते एक युवक को आबकारी विभाग ने पकड़ लिया। मुखबिर की सूचना पर फूटी कोठी रोड पर आरोपी को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई। तलाशी में उसके स्विगी बैग से 30 शराब की बोतलें और 12 कैन बियर बरामद हुई।
आबकारी विभाग की कार्रवाई जारी
आरोपी से आबकारी विभाग पूछताछ कर रहा है। विभाग ने कहा कि शहर में शराब की अवैध होम डिलीवरी का एक नेटवर्क सक्रिय है। कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देश पर इंदौर जिले में अवैध शराब के क्रय-विक्रय और परिवहन पर रोक लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है।
पिछले मामले
26 नवंबर को भी इंदौर में दो अलग-अलग मामलों में अवैध शराब और वाहनों को जब्त किया गया था। इन कार्रवाईयों में पकड़ी गई शराब और बियर की कीमत एक लाख रुपये से अधिक थी।
जबलपुर में भी पकड़ा गया आरोपी
कुछ महीने पहले जबलपुर में भी स्विगी की टी-शर्ट और बैग पहनकर शराब तस्करी करने वाला एक युवक पकड़ा गया था। उसके पास से 350 पाव देसी शराब और एक बाइक बरामद की गई थी, जबकि उसका साथी मौके से भाग गया था। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।
ऑनलाइन फूड डिलीवरी की आड़ में शराब तस्करी बढ़ने के चलते पुलिस और आबकारी विभाग ने निगरानी बढ़ा दी है। अधिकारियों का कहना है कि शहर और जिले में अवैध शराब की सप्लाई रोकने के लिए यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
READ MORE: सरकारी दफ्तर में देर रात मिली दो युवतियां, पुलिस ने तोड़ा ताला, युवक फरार