MP Cold Update: मध्यप्रदेश में ठंड का प्रकोप लगातार बना हुआ है और फिलहाल राहत की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर के साथ घना कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक ठंड और कोहरे से राहत नहीं मिलने की चेतावनी दी है।
प्रदेश का सबसे ठंडा जिला मंदसौर रहा, जहां न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शाजापुर में पारा 3.8 डिग्री और राजगढ़ में 4.4 डिग्री तक पहुंच गया। राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान 5.1 डिग्री, इंदौर में 4.9 डिग्री और ग्वालियर में 9.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। पचमढ़ी, नौगांव, उमरिया और मलाजखंड में भी तापमान 5 से 6 डिग्री के आसपास रहा।
READ MORE: नरसिंहपुर में सफाई कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, शहर की सफाई व्यवस्था प्रभावित
घने कोहरे के कारण सुबह के समय विजिबिलिटी बेहद कम हो रही है। शाजापुर में 50 मीटर के बाद कुछ भी नजर नहीं आया, जबकि भोपाल, इंदौर और ग्वालियर समेत कई शहरों में दृश्यता 200 मीटर तक सिमट गई। इससे सड़क यातायात, ट्रेन और फ्लाइट सेवाएं प्रभावित हो रही हैं।
कोहरे की वजह से दिल्ली से मध्यप्रदेश आने वाली 15 से अधिक ट्रेनें 20 मिनट से लेकर 5 घंटे तक देरी से चल रही हैं। मौसम विभाग ने गुरुवार को ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, रीवा, सतना समेत 12 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है, वहीं भोपाल, इंदौर और आसपास के जिलों में शीतलहर चलने की संभावना है।