Congress Protest: नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी और सोनिया गांधी को अदालत से राहत मिलने के बाद कांग्रेस पार्टी आज भाजपा कार्यालय का घेराव करेगी। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता दोपहर 3 बजे कांग्रेस कार्यालय से भाजपा मुख्यालय की ओर कूच करेंगे।
दरअसल, नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राहुल और सोनिया गांधी सहित पांच अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। लेकिन दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आज ED की चार्जशीट पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया। न्यायाधीश ने कहा कि मामला एक व्यक्ति की निजी शिकायत से जुड़ा है, न कि मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत आने वाले अपराध से। ED ने कहा कि वह कोर्ट के आदेश के खिलाफ अपील करेगी।
कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा डराने और दबाव की राजनीति कर रही है और एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर विपक्षी नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है। जीतू पटवारी ने कहा कि अदालत ने गांधी परिवार को राहत दी है, लेकिन भाजपा की साजिश जारी है। इसलिए आज का घेराव किया जा रहा है ताकि सरकार को संदेश दिया जा सके।
सुरक्षा के कारण भोपाल में पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात किया है और बैरिकेडिंग की गई है। कांग्रेस का कहना है कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण होगा और इसका उद्देश्य सिर्फ लोकतंत्र और एजेंसियों के सही इस्तेमाल के लिए आवाज उठाना है। वहीं, भाजपा का कहना है कि ED स्वतंत्र संस्था है और कानून अपना काम कर रही है।
इस प्रदर्शन से भोपाल की राजनीतिक हलचल बढ़ सकती है और दोनों पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी रहेंगे।
READ MORE: 77 खिलाड़ियों पर 215 करोड़ का खर्च, ग्रीन सबसे महंगे, प्रशांत-कार्तिक चमके