MP Weather Update: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अब ठंड का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और शीतलहर के साथ अब मध्यप्रदेश में घना कोहरा भी छा रहा है। लगभग आधे प्रदेश में कोहरे का असर है। साथ ही मौसम विभाग ने मंगलवार को 22 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है। इनमें से ग्वालियर, चंबल, सागर और रीवा संभाग के 12 जिलों में विजिबिलिटी 50 मीटर तक रह सकती है।
सोमवार को भी ऐसा ही घना कोहरा छाया रहा साथ ही सुबह रीवा, मुरैना-रायसेन में इतना कोहरा था कि 50 मीटर के बाद कुछ नहीं दिखा। भोपाल में 500 से 1 हजार मीटर तक विजिबिलिटी दर्ज की गई। दिनभर कोहरा छाया रहा। दोपहर में भी यह स्थिति थी कि 2-ढाई किलोमीटर बाद कुछ नहीं दिखाई दे रहा है।
मौसम विभाग ने कोहरे के चलते वाहन चालकों को विशेष सावधानी बरतने फॉग लाइट का इस्तेमाल करकने की सलाह दी है। साथ ही स्वास्थ्य को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है। ठंड से बचाव के लिए शरीर को ढककर रखें और सर्दी-खांसी की स्थिति में डॉक्टर से संपर्क करें। किसानों को फसल बुआई और देखरेख को लेकर कृषि वैज्ञानिकों से सलाह लेने की हिदायत दी गई है।
READ MORE: यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, 6 की मौत, 40 से अधिक घायल