Aayudh

Categories

Ujjain News: उज्जैन में दरगाह परिसर में हनुमान चालीसा पाठ को लेकर भड़का विवाद, वीडियो वायरल

Ujjain News

Ujjain News: शहर की प्रसिद्ध मौलाना मौज की दरगाह पर हनुमान चालीसा के पाठ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो हनुमान अष्टमी के दिन का है, जब दरगाह परिसर में कव्वाली कार्यक्रम के समापन के बाद कुछ हिंदूवादी युवकों द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इस घटना के बाद दरगाह कमेटी ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है और इसे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य बताया है।

जानकारी के अनुसार, मौलाना मौज की दरगाह पर पहले से कव्वाली का आयोजन किया गया था जिसके बाद कार्यक्रम समाप्त होने के बाद कुछ युवकों ने वहां हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया। वीडियो वायरल होते ही मामला चर्चा में आ गया और दोनों समुदायों के बीच तनाव की स्थिति बनने लगी।

READ MORE: भोपाल बना ‘अर्बन जंगल’: शहर के आसपास 30 टाइगर्स, तेंदुओं की संख्या तीन गुना बढ़ी

दरगाह कमेटी के उपाध्यक्ष ने इस पूरे मामले पर नाराजगी जताते हुए कहा कि दरगाह परिसर में बिना अनुमति के हनुमान चालीसा का पाठ किया गया, जो नियमों के खिलाफ है। उन्होंने स्पष्ट किया कि संबंधित लोगों ने केवल चादर पेश करने की अनुमति ली थी, लेकिन उसकी आड़ में धार्मिक पाठ किया गया, जिसकी किसी प्रकार की अनुमति नहीं थी। उपाध्यक्ष का कहना है कि इस तरह की गतिविधियों से लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है और धार्मिक सौहार्द बिगड़ने का खतरा पैदा होता है।

कमेटी ने प्रशासन से इस मामले में संज्ञान लेने और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है। वहीं, पुलिस और प्रशासन की ओर से भी स्थिति पर नजर रखी जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की कानून-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो। फिलहाल, वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ लोग इसे धार्मिक आस्था से जोड़कर देख रहे हैं, तो वहीं कई लोग इसे उकसावे की कार्रवाई बता रहे हैं। प्रशासन ने लोगों से शांति और संयम बनाए रखने की अपील की है।

READ MORE: एनेस्थीसिया के हाई डोज से कार्डियक अरेस्ट, MRI में ब्रेन डैमेज की पुष्टि; हाई लेवल जांच शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *