Aayudh

Categories

गुना में जीजा ने शराब पिलाकर साले हत्या की, शव को कुएं में लगाया ठिकाने

Guna news

गुना जिले में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है, जहां जीजा ने अपने ही साले की हत्या कर दी। आरोपी का नाम विजय अहिरवार (33) है और मृतक देवेंद्र अहिरवार (26) हैं।

घटना 14 नवंबर की है। देवेंद्र अपनी पत्नी भुरिया बाई (जो पिछले दो महीने से मायके में थी) को लेने ससुराल बजरंगगढ़ पहुंचे थे। पत्नी साथ जाने के लिए राजी नहीं थी। इसी दौरान देवेंद्र और उसके ससुराल के बीच बहस हुई। पुलिस जांच में पता चला कि देवेंद्र अपनी पत्नी को परेशान करता था। इसी वजह से आरोपी विजय और देवेंद्र के बीच विवाद हुआ।

READ MORE: प्रशासन ने नहीं कि सुनवाई तो जनता ने खुद हटाया भाईजान का अतिक्रमण 

पुलिस के अनुसार, विवाद के दौरान विजय ने देवेंद्र को शराब पिलाई और फिर गुस्से में सिर पर पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को छुपाने के लिए कुएं में फेंक दिया। 16 नवंबर की सुबह मरघट शाला के पास कुएं में मृतक का शव मिला। पोस्टमार्टम में सिर में गंभीर चोट की पुष्टि हुई।

परिजन पहले ही देवेंद्र की हत्या की आशंका जता चुके थे। उनके भाई ने बताया कि 15 नवंबर को फोन न मिलने पर भाभी से संपर्क किया गया, तब पता चला कि देवेंद्र रात 10 बजे से लापता था।

पुलिस ने आरोपी विजय अहिरवार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। मुखबिर की सूचना पर विजय को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि आरोपी पुलिस से बचने के लिए भागने की फिराक में था।

READ MORE: AIIMS Bhopal Doctor Case: एनेस्थीसिया के हाई डोज से कार्डियक अरेस्ट, MRI में ब्रेन डैमेज की पुष्टि; हाई लेवल जांच शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *