Aayudh

Categories

दिल्ली बैठक में दिग्विजय सिंह ने दी प्रेजेंटेशन, बताया एमपी कांग्रेस का बूथ-टू-विधानसभा प्लान

दिग्विजय सिंह

दिल्ली में आज मध्यप्रदेश कांग्रेस की अहम बैठक आयोजित हुई। बैठक में SIR (विशेष गहन पुनरीक्षण) और बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने को लेकर बड़ा प्लान तैयार किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस नेताओं के सामने प्रेजेंटेशन देकर पार्टी की रणनीति समझाई।

प्रेजेंटेशन में बताया गया कि SIR के दौरान किसी भी मतदाता का नाम न छूटे और फर्जी वोट न जुड़ें, इसके लिए कांग्रेस कार्यकर्ता हर स्तर पर नजर रखेंगे। इसके साथ ही संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए यात्राओं का खाका भी पेश किया गया।

योजना के तहत प्रत्येक बूथ से मंडल तक पदयात्रा निकाली जाएगी। मंडल से ब्लॉक स्तर तक बाइक यात्रा होगी, जबकि ब्लॉक से जिला स्तर तक बड़ी यात्रा आयोजित की जाएगी। इसका उद्देश्य कार्यकर्ताओं को सक्रिय करना और जनता से सीधा संपर्क बनाना है।

READ MORE: ‘वोट चोरी’ के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, दिल्ली के रामलीला मैदान में विशाल रैली

कांग्रेस ने यह भी तय किया है कि साल 2026 में पार्टी के नेता एक-एक विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे। इस दौरान नेता संबंधित विधानसभा में रात्रि विश्राम भी करेंगे, ताकि स्थानीय मुद्दों को बेहतर ढंग से समझा जा सके। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों का दौरा करेंगे।

बैठक में पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन, राष्ट्रीय सचिव चंदन यादव, उषा नायडू सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह रोडमैप संगठन को मजबूत करने और आने वाले चुनावों की तैयारी के लिए अहम साबित होगा।

READ MORE: बैतूल में खेत से 100 से ज्यादा जिलेटिन छड़ें बरामद, अवैध विस्फोटक रखने के आरोप में एक गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *