Aayudh

Categories

कंपकंपाती सर्दी की गिरफ्त में मध्य प्रदेश; 25 शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे, शहडोल सबसे ठंडा

mp weather

मध्य प्रदेश में सर्दी का सितम लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार-शनिवार की रात प्रदेश के 25 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। बड़े शहरों में इंदौर सबसे ठंडा रहा, जहां पारा 5.9 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। राजधानी भोपाल में 6.4 डिग्री, ग्वालियर में 9.8 डिग्री, उज्जैन में 9.2 डिग्री और जबलपुर में 8.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

READ MORE: शिक्षा व्यवस्था शर्मसार, शराब के नशे में धुत शिक्षक पहुंचा स्कूल; वीडियो वायरल 

प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका शहडोल जिले का कल्याणपुर रहा, जहां रात का तापमान 4.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा पचमढ़ी और राजगढ़ में 5.4 डिग्री, मंदसौर में 6 डिग्री, शाजापुर में 6.4 डिग्री, रीवा में 7 डिग्री, रायसेन और नौगांव में 7.6 डिग्री, मलाजखंड में 7.9 डिग्री, मंडला और शिवपुरी में 8.2 डिग्री, दतिया में 8.4 डिग्री और बैतूल में 9 डिग्री तापमान रहा। दमोह, सतना, टीकमगढ़ और खजुराहो में भी पारा 9.2 डिग्री दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो रही है। इसकी वजह से फिलहाल मध्य प्रदेश में अगले तीन दिन तक शीतलहर का अलर्ट नहीं है। हालांकि तापमान में गिरावट जारी है।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में दो नए पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत पहुंचेंगे। इनके आगे बढ़ने पर ठंडी हवाएं मध्य प्रदेश में प्रवेश करेंगी, जिससे एक बार फिर शीतलहर का दौर शुरू हो सकता है।

READ MORE: CM सम्मान में न आने पर मंत्री विजय शाह ने लाड़ली बहनों को दी जांच की धमकी; कहा – सरकार करोड़ों रुपये दे रही, धन्यवाद तो बनता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *