मध्य प्रदेश के उमरिया जिले से शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सरकारी स्कूल के शिक्षक का शराब के नशे में स्कूल पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह मामला मानपुर जनपद क्षेत्र के करौंदी टोला गांव स्थित सरकारी स्कूल का बताया जा रहा है।
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि शिक्षक नशे में पूरी तरह धुत है। न तो उसे खुद का होश है और न ही बच्चों की चिंता। स्कूल खुलने के बाद शिक्षक किसी तरह स्कूल तो पहुंच गया, लेकिन पढ़ाने की स्थिति में नहीं था। ठंड के कारण धूप में लगी कक्षा में वह कुर्सी पर बैठा रहा, लेकिन आंख तक नहीं खोल पा रहा था।
READ MORE: शिवराज की सुरक्षा बढ़ाने पर सियासी बवाल, कांग्रेस ने राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया
बताया जा रहा है कि शिक्षक का नाम चंद्रभान रौतेल है और वह पहले भी कई बार इसी हालत में स्कूल आता रहा है। गांव के एक जागरूक युवक ने जब यह हाल देखा तो उसने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो वायरल होते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया।
मामले की जानकारी मिलते ही विभाग ने तुरंत जांच टीम को स्कूल भेजा। टीम के पहुंचने पर शिक्षक नशे की हालत में ही मिला। हैरानी की बात यह रही कि जांच के दौरान भी उसे किसी बात की परवाह नहीं थी।
जांच टीम ने पूरे मामले की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंप दी है। बताया जा रहा है कि जल्द ही आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित किया जा सकता है। इस घटना ने सरकारी स्कूलों की छवि पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि शिक्षा विभाग ऐसे मामलों पर सख्त कदम उठाकर व्यवस्था में सुधार कर पाता है या नहीं।
READ MORE: एमपी में मंत्री प्रतिमा बागरी का भाई गांजा तस्करी में गिरफ्तारी, भाजपा ने लगाई फटकार