Aayudh

Categories

14 साल बाद भारत लौटे लियोनेल मेसी, कोलकाता में उमड़ा फैंस का सैलाब

Messi India Visit

अर्जेंटीना के फेमस फुटबॉलर लियोनेल मेसी 13 दिसंबर की देर रात भारत पहुंचे। वे तीन दिन के GOAT इंडिया टूर 2025 के तहत कोलकाता आए हैं। मेसी अपने साथियों लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डे पॉल के साथ प्राइवेट प्लेन से रात 2:26 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरे।

मेसी के स्वागत के लिए एयरपोर्ट के बाहर हजारों फैंस जमा थे। ठंडी रात में भी लोग अर्जेंटीना के झंडे लहराते हुए मेसी का नाम चिल्ला रहे थे। ढोल-नगाड़ों और नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। कड़ी सुरक्षा के बीच मेसी को VIP एग्जिट से सीधे होटल ले जाया गया। वे सुबह करीब 3:30 बजे हयात रीजेंसी होटल पहुंचे, जहां भी बड़ी संख्या में फैंस मौजूद थे।

READ MORE: पन्ना में निकला 15.34 कैरेट का सबसे बड़ा हीरा; कीमत जानकर उड़ जाएगें होश

यह मेसी का 2011 के बाद भारत का दूसरा दौरा है। इस बार वे वर्ल्ड कप जीतने और 8वां बैलन डी’ओर हासिल करने के बाद भारत आए हैं, जिससे प्रशंसकों का उत्साह और बढ़ गया है।

कोलकाता में मेसी दिन भर कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। साथ ही साल्ट लेक स्टेडियम में आयोजित ट्रिब्यूट प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे, जहां एक प्रदर्शनी मैच भी खेला जाएगा। इसके अलावा, वे बच्चों के लिए मास्टर क्लास लेंगे, खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे और सम्मान समारोह में शामिल होंगे। वर्चुअली उनकी 70 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण भी किया जाएगा।

दोपहर बाद मेसी हैदराबाद रवाना होंगे, जहां राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके बाद वे मुंबई और दिल्ली भी जाएंगे, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का कार्यक्रम है।

मेसी के आगमन से कोलकाता पूरा मेसी मेनिया में डूबा हुआ है और फुटबॉल प्रेमियों के लिए यह पल यादगार बन गया है।

READ MORE: टीएमसी सांसद संसद में पी रहे थे ई-सिगरेट; अनुराग ठाकुर ने लगाई क्लास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *