Aayudh

Categories

Amit Shah Speech: अमित शाह ने लोकसभा में चुनाव सुधार पर विपक्ष पर साधा निशाना, पीएम मोदी ने भाषण की तारीफ की

Amit Shah Speech

Amit Shah Speech: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में चुनाव सुधार पर चर्चा के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष SIR को लेकर झूठ फैला रहा है और एक भी घुसपैठिया वोट नहीं डाल पाएगा। शाह ने स्पष्ट किया कि घुसपैठियों के खिलाफ डिटेक्ट-डिलीट और डिपोर्ट नीति लागू है और प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री केवल भारत के नागरिक तय करेंगे।

READ MORE: पाकिस्तान के नए CDF आसिम मुनीर की चेतावनी; भारत किसी गलतफहमी में न रहे

अमित शाह ने बताया कि चुनाव आयोग एक स्वतंत्र संवैधानिक संस्था है और उसका काम लोकतंत्र की पारदर्शिता सुनिश्चित करना है। उन्होंने इतिहास की घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि 1952 से एसआईआर होता रहा है और अब 2025 में भी यह प्रक्रिया की जा रही है। शाह ने कहा कि ईवीएम आने से चुनाव की चोरी रुक गई और विपक्ष इसे लेकर जनता को भ्रमित कर रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमित शाह के भाषण को शानदार बताया और कहा कि इसमें विपक्ष के झूठ का पर्दाफाश किया गया और लोकतंत्र की ताकत पर प्रकाश डाला गया। शाह ने कहा कि लोकतंत्र में पारदर्शिता और वोटर सूची की शुद्धता सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है।

READ MORE: हेमा मालिनी ने दिल्ली में रखी धर्मेंद्र की बड़ी श्रद्धांजलि सभा, बेटियां भी होंगी शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *