भारत में सोने और चांदी की कीमतों में आज तेजी देखने को मिली है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने हाल ही में ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की, जिससे वैश्विक बाजार में कीमती धातुओं की कीमतों में बढ़ोतरी हुई।
स्पॉट मार्केट में आज 24 कैरेट सोने की कीमत 13,032 रुपये प्रति ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 11,946 रुपये प्रति ग्राम पर पहुच गई है। 100 ग्राम 24 कैरेट सोना 13,03,200 रुपये में उपलब्ध है। वहीं, चांदी की कीमत भी उछलकर 1 किलो के लिए 1,99,000 रुपये हो गई। 100 ग्राम चांदी 19,900 रुपये और 10 ग्राम चांदी 1,990 रुपये में मिल रही है।
देश के प्रमुख शहरों में भी तेजी देखी गई। दिल्ली में सोने के भाव 1 लाख 30 हजार के पार, मुंबई में 1 लाख 30 हजार के ऊपर और चेन्नई व बेंगलुरु में भी कीमतों में 900 से 1,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई। चांदी के दाम भी मुंबई में 1 लाख 92 हजार, चेन्नई में 1,92,800 और बेंगलुरु में 1,92,400 रुपये प्रति किलो पहुच गए।
READ MORE: अमेरिकी संसद में दिखाई मोदी-पुतिन की कार सेल्फी; ट्रंप की नीतियों पर डेमोक्रेट ने खड़े किए सवाल