US Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया है कि उनका प्रशासन भारत से आने वाले चावल और कनाडा से आने वाले उर्वरक पर नया टैरिफ लगा सकता है। ट्रंप का कहना है कि सस्ते विदेशी उत्पाद अमेरिकी किसानों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। यह बयान उन्होंने व्हाइट हाउस में किसानों के साथ हुई बैठक में दिया, जहां उन्होंने किसानों के लिए 12 अरब डॉलर की मदद की भी घोषणा की।
बैठक में कुछ किसानों ने शिकायत की कि भारत, थाईलैंड, वियतनाम और चीन बेहद सस्ते दाम पर चावल बेच रहे हैं। उन्होंने इसे डंपिंग बताया। एक राइस मिल की सीईओ मेरिल ने दावा किया कि प्यूर्टो रिको जैसे क्षेत्रों में अमेरिकी चावल की जगह विदेशी चावल बिक रहा है। उन्होंने कहा कि मौजूदा टैरिफ मददगार हैं, लेकिन और कड़े कदम जरूरी हैं।
READ MORE: लोकसभा में बोले पीएम मोदी: वंदे मातरम् के साथ विश्वासघात हुआ, कांग्रेस ने इसके टुकड़े कर दिए
ट्रंप ने वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट से पूछा कि क्या भारत को किसी तरह की छूट मिली हुई है। बेसेंट ने बताया कि दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते पर बातचीत जारी है। इसके बावजूद, ट्रंप ने कहा कि जरूरत पड़ी तो इन देशों पर तुरंत टैरिफ लगाया जा सकता है।
ट्रंप ने कनाडा से आने वाली खाद पर भी सख्त शुल्क लगाने की संभावना जताई। उनका कहना है कि यदि विदेशी खाद बहुत सस्ती हुई, तो घरेलू उत्पादन पर असर पड़ेगा। कनाडा अमेरिका को सबसे ज्यादा पोटाश खाद सप्लाई करता है।
जानकारी के लिए बता दें कि भारत और अमेरिका के बीच 10–11 दिसंबर को व्यापार वार्ता होनी है। भारत दुनिया का सबसे बड़ा चावल उत्पादक और निर्यातक है। 2024 में भारत ने अमेरिका को 2.34 लाख टन चावल भेजा था।